यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 13 नवंबर 2010

बचपन कितना खूबसूरत और मासूम होता है !उसकी यादें हमेशा दिल में रहती हैं पहले अपना बचपन हम अपने बड़ो से सुनते हैं तस्वीरों में देखते हैं ,महसूस करते है वही बचपन फिर लौट कर आता है ,अपनी गोद में मुस्कुराता है किलकारियां भरता है ! हम उसके नन्हे नन्हे हाथों को पकड़ कर चलना सिखातें हैं! यही सब भाव

मेरे मन में उभर रहे थे जब मैंने यह कविता लिखी ....

आ ललना तोहे चलना सिखाऊँ

कंटक चुन लूँ राहों से

तेरे पग पग में पुष्प बिछाऊँ

आ ललना तोहे चलना सिखाऊँ !
ये धरा बहुत ही कर्कश है तेरे कदम रुई के फोहे

फैलाके अपना आँचल उसपे चलाऊँ तोहे

छोड़ ग्रीवा के घेरे

आ तुझको अंगुली पकराऊँ

आ बेटा तुझे चलना सिखाऊँ
धूलि कण हैं मेरे आँचल में
तेरे कदम मखमली फोवे

बिछा के हिय अपना
अंक में भर लूंगी तोहे
तेरे नर्म नाजुक पग पग पर
मैं लाख लाख बलिहारी जाऊं
आ ललना तोहे चलना सिखाऊँ !

आज पुलकित तन मन मेरा
फिर मुस्काया बचपन मेरा
निज को खोकर तुज़को पाया
यह मोहक क्षण जीवन में आया
मैं इस तेरे प्रथम प्रयास पर कोटि कोटि मनिआं लुटाऊँ
आ ललना तोहे चलना सिखाऊँ !!
 

drawing competition on children's day organized by me.

रविवार, 7 नवंबर 2010

pashchataap ke aansu

कल हथेली पे मेरी आंसू गिरा गया कोई
जैसे बरसों की चुभन दिल से मिटा गया कोई ,
बिछाये थे जिसने गुरूर के पत्थर
अपनी ही ठोकर से हटा गया कोई !
जला रखी थी दिलों में जो लो नफरत की,
जाते हुए खुद ही बढ़ा गया कोई
ये कोई भ्रम था न ही कोई सपना
हकीकत से पर्दा हटा गया कोई !
लटक रही थी अधर में कब से जो,
दोस्ती की डोर फिर से थमा गया कोई !!

शनिवार, 6 नवंबर 2010

happy diwali

दिवाली दीपों का त्यौहार है ,दीपक का अपना ही एक महत्व है, अलग अलग अवसर पर अपना योगदान है मेरे नजरिये से दीपक के कितने रूप हैं ......


मैं एक सदय नन्हा सा दीपक हूँ


मेरी व्यथा मेरे मोद-प्रमोद की कहानी


तुमको सुनाता हूँ आज अपनी जुबानी


मैं एक नन्हा सा दीपक हूँ !


मैं निर्धन की कुटिया का दिया


,चाहत ममता के साए में पला


माँ की अंजलि और आँचल की छाँव में जला


मैं जरूरतों का दिया ,मैं निर्धनता का दिया !




मैं महलों व् ऊँची अट्टालिकाओं का दिया


इसके तिमिर को मैंने जो दिया है उजाला


उन्ही उजालो ने मेरी हस्ती को मिटा डाला


मैं उपेक्षित सा दिया ,मैं जर्जर सा दिया !




मैं आरती का दिया


चन्दन ,कर्पुर ,धूप से उज्जवल भाल


मन्त्र स्त्रोतों में ढला चहुँ ओर पुष्पमाल


मैं अर्चना का दिया ,मैं पुष्पांजलि का दिया !




मैं शमशान का दिया


मैं जिनके करकमलों में ढला.जिनके लिए हर पल जला


उनकी शव यात्रा में आया हूँ


इहि लोक तज उह लोक की राह दिखाने आया हूँ


मैं सिसकता दिया ,मैं श्रधांजलि का दिया !


मैं एक नन्हा सा दीपक हूँ !!


मैं नन्हा दीपक बन गया शहीदों की अमर ज्योति
या समझो ख़ाक का या समझ लो लाख का मोती !!

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010

सोलहवां सावन

सोलहवां सावन
न जाने कब सोलहवां सावन आया
रिम झिम बरसे बादल
हाथों की चूड़ी लगी कसने
औछा पड़ने लगा आँचल !
        कब गुडिया लगी चिढाने
        ओर गुड्डे लगे मन को भाने
        दादी के किस्से फीके  पड़ गए  
        प्रेम कहानी लगी रिझाने !
कब आँखों से नींदे लुट गई
ओर सपनो ने घर बसाया
लोरी का अब चला न जादू
जाने क्यों ये मन बौराया !
         सयाने हुए कब  संगी-साथी
        ओर मेरी बचपन की सखियाँ
         छूटी लुकाछिपी आँख मिचौली
        भाने लगी कानों की बतियाँ !
फिर एसा वो दिन भी आया
माँ का आँगन हुआ पराया
वो लम्हे वो कल की बातें
बन गई मन की मीठी यादें !!
        

रविवार, 17 अक्टूबर 2010

aaj ke raavan

आज के दम्भी रावण करदे इतना अहसान
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान ,
नहीं तो तेरा कल उन्ही पे चल के आएगा
फिर से इतिहास उसी सांचे में ढल जायेगा !
                          तब कौन सुनेगा तेरे दिल की जुबान
                          तू  छोड़ नहीं जाना अपने क़दमों के निशान!
तेरे अपने तेरी मंजिल का पता पूछेंगे
उनपे चलने के लिए तेरे कदमो के निशान खोजेंगे
तू अपने दुष्कर्मो को छिपायेगा कंहा
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान !
                         वो कोई ओर थे जो कल भी पूजे जायेंगे
                         जिनके पदचिन्ह सही रास्ता दिखायेंगे
जिनकी याद में आज भी नतमस्तक है जहाँ
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान !
                         वो आजादी के लिए फिरते  थे दरबदर
                          तुम आज पखेरू के पिंजरों से सजाते हो अपना घर 
तू समझा ही कँहा अब तक आजादी की जुबान
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान !
                      उनके बलिदानों का तूने बनाया है उपहास
                      तार तार कर डाला है प्रकर्ति का लिबास
उज्जवल भविष्य अब तूने छोड़ा है कँहा
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान !
                    जिंदगी को तूने इक अभिशाप बना डाला
                    अमृत दिया था प्रभु ने उसमे विष मिला डाला
चहुँ ओर फैल रहा है आतंक का धुआं
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान !
                    तेरे कदमो पे चल के वो क्या पायेंगे
                    बहेतर है वो खुद नया जहाँ बनायंगे
कोन जाने फिर से हो रामराज्य वहां
तू छोड़ नहीं जाना अपने कदमो के निशान !!


सबको विजय दशमी की शुभ कामनाएं

शनिवार, 9 अक्टूबर 2010

परिणय डोरी


हिय कँवल कब तक खिलेंगे लोचन की बंद तिजोरी में


तू ले चल मुझको संग पिया अब बाँध परिणय डोरी में!!




सुध बुध भूला मन थके नयन बाँट जोहेते राहों में


तू ले चल मुझको डोली में सम्मोहन की बांहों में !!




पायल छेडे कंगना छेडे सखियाँ छेडे बरजोरी में


अंगीकार करो सर्वस्व समर्पण क्या रखा है चोरी में



प्रीत करे और मर्म ना जाने क्या बात है चाँद चकोरी में


तू ले चल मुझको संग पिया अब बाँध परिणय डोरी में !!

सोमवार, 27 सितंबर 2010

chanda saajan

  चंदा साजन


रजत हंस पर होकर सवार



रात गगन वत्स छत पर आया,



देख वर्च लावण्या उसका



सुन री सखी वो मेरे मन भाया !!



वो समझा मैं सोई थी



मैं सुख सपनो में खोई थी



चूम वदन मेरा उसने



श्वेत किरण का जाल बिछाया,



हिय कपोत उसमे उलझाया



सुन री सखी वो मेरे मन भाया !!


खुले थे चित्त कपाट मेरे


वो दबे पाँव चला आया


अधरों की अधीरता सुन आली



साजन कह कर दिल भरमाया



सुन री सखी वो मेरे मन भाया !!



उसके बिन अब तो रह न सकुंगी


तूने देखा तो डाह करूंगी


चांदी की पालकी लाएगा


मुझे ब्याह ले जायेगा


मेरे लिए उसने गगन सजाया


पग पग तारों का जाल बिछाया



सुन री सखी वो मेरे मन भाया !!

बुधवार, 15 सितंबर 2010

अब क्या है जीवन के पार


जाना है क्षितिज के पार


आ मुझको पर देदे उधार


सुदूर गगन में मै भी जाऊं


बकुल मेखला में जुड़ जाऊं .


करूँ वहां अठ्खेलियन


जहाँ स्वछंदता अपरम्पार


आ मुझको पर देदे उधार .




शशि रवि की किरने लेकर


पवन अगन के संग खेलूं


अम्बर घट को विच्छेदित कर


उदक बूँद पंखों में भर लूं


परी लोक में हो आहार .


आ मुझको पर देदे उधार .


गहन घाटिओं के गुंजन पर कान धरूँ


अपने संगीत की गूँज सुनु


सर्वोन्नत चोटी को छूकर


फिर चहुँ और आलोकन करूँ


अब क्या है जीवन के पार


आ मुझको पर देदे उधार .

शनिवार, 28 अगस्त 2010

It was downpour that night,birds in their nest were squeaking whole night.that tree was just behind my room,I could not sleep because of my sympathetic emotions for tiny helpless birds....those thoughts came up in this way....

आंधी और तेज बारिश के बाद
बादलों ने कहर बरपाया
दामिनी ने उपद्रव मचाया
टहनी चटकी पात पात
नभचर रोये सारी रात
दरख्त का कन्धा टूट गया
अपना घरोंदा छूट गया
माँ कैसे अब भरण बसर होगा ?
.....पुनः जतन करना होगा !
तेरी कोमल कम्पित काया
पंख मेरे अब तेरी छाया
इनमे छुपाकर रख लूं तुझको
निज तन की ऊष्मा देदू तुझको
माँ तेरा तन कैसे गरम होगा ?
.....पुनः जतन करना होगा !
माँ मैं तेरी कोख का जाया
मैं समझूं हर तेरी माया
दाना दुनका नहीं मांगूंगा मैं
बिन चुगे अब रह लूँगा मैं
तुझे करना न कोई अब श्रम होगा
.....मेरे नन्हे पुनः जतन करना होगा !
देखो माँ सूरज उग आया
आलोक से तेरा भाल गर्माया
मैं भी बाहर  जाऊँगा
तेरा हाथ बठाऊंगा
तेरा गम सब हरना होगा
माँ मुझको अब उड़ना होगा
......पुनः जतन करना होगा !!!!

मंगलवार, 24 अगस्त 2010

kuch dard

कुछ दर्द उजागर होने दो

कुछ दर्द जिगर को सहने दो 


कुछ लफ्ज लबों से कह डालो 


कुछ लफ्ज नयन से कहने दो !


कुछ राज जमाना जान भी ले 


कुछ अंतर्मन मे  रहने दो


कुछ अश्क पलक पे रहने दो


कुछ भवसागर में बहने दो !


कुछ रोज यहाँ मर मर के जिए


कुछ पल उल्फत में जीने दो 


कुछ जफा के प्याले बिखरा दो 


कुछ जाम वफ़ा के पीने दो !!

मंगलवार, 17 अगस्त 2010

baadh peedito ke naam

 बूँद बूँद बरसाता बादल .जीवन की प्यास बुझाता बादल !
जहाँ बादलों को देखकर बच्चे बनांते थे रंग बिरंगी आकृतियाँ
वहां आज वो बादलों में ढूँढ़ते हैं सिर्फ गोल गोल रोटियां
उनका बसेरा था जहाँ वो सब बहा ले गया नीर
जीवन की प्यास बुझाने वाला विष बन गया नीर !
वो डरा हुआ बचपन, सहमा हुआ बचपन क्या कभी गा पायेगा
हरा समुंदर उसके अंदर बोल मेरी मछली कितना पानी
उन् आँखों ने जो देखा है .शायद अब वो नींद में भी कहेगें
इतना पानी, इतना पानी, इतना पानी !!!

सोमवार, 16 अगस्त 2010

ye pahachaan adhoori hai

 तुम यहीं होते हो आसपास मगर न जाने क्यों
                            लगता है ये शाम अधूरी है !
तुम हँसते हो दिल खोलकर मगर न जाने क्यों
लगता है ये मुस्कान अधूरी है !
तुम कहते हो कुछ ओर ,आँखे बंया करती हैं कुछ ओर
जाने क्यों लगता है कोई बात अधूरी है !
रोज मिलते हो ,हाल बयां करते हो
मगर लगता है ये पहचान अधूरी है !
हम भी होते हैं तुम भी होते हो .मगर न जाने क्यों
लगता है जैसे जनम की दूरी है !!!

शनिवार, 14 अगस्त 2010

ek shaheed ke naam.today is independence day,we are celebrating,but we should not forgate our soldier's sacrifice

पहाड़ जैसी जिंदगी वो चार दिनों में जी गया
हम दो घूँट पी न सके वो सारा समुंदर पी गया !
वो उन राहों पर दौड़ गया जिन राहों पर हम चल न सके ,
जाते हुए सब को बोल गया की हम आँख में आंसू भर न सके
वो व्यथित ,धहकते सीनों में कुर्बानी के अंकुर बो गया
हम देखते ही रह गए वो तिरंगा ओढ़ कर सो गया !
शोलों से भरा जज्बा पाषाण सा जिगर रखता था
हम बोने बन कर रह गए वो जाते हुए आसमा छू गया !!

बुधवार, 11 अगस्त 2010

Meet

मुझसे ही छुप कर मेरे मेले में आता रहा मीत
मेरे अजीज खिलोनो से अपनी दुनिया सजाता रहा मीत !
दिन में मुझे सपने दिखाता रहा मीत
रातों को मेरे सपने चुराता रहा मीत !

बुधवार, 4 अगस्त 2010

Meet ,Dard ka paigam

कौन जाने कब मीत बन के दगा दे कोई
फूलों की तह में कांटो की पर्त बिछा दे कोई !
बहारों का सन्देश लेकर आती हुई उन हवाओं को टटोलो
कोन जाने दर्द का पैगाम छुपा दे कोई !
संभल के खोलना उन दरों दरवाजों को
कौन जाने अश्कों को तेरी चोखट पे सजा दे कोई !!.

सोमवार, 2 अगस्त 2010

shayeri

चेहरे का वो दाग हमसे छुपाते रहे
पर हमको उसी दाग में वो चाँद नजर आते रहे !!

रविवार, 1 अगस्त 2010

AAge badna hai jindgi

वक़्त की गर्द में लिपटे हुए वो पल अब तो भुला देंगे हम 
देखा जो मुडके पीछे तो खुद को सजा देंगे हम 
मुश्किल सही नामुमकिन कुछ भी नहीं ,
आगे बढ़ना है जिन्दगी चलो ये ही सही 
नए बनायेंगे पथ चिन्ह पीछे के मिटा देंगे हम !
देखा जो मुडके पीछे तो खुद को सजा देंगे हम !!

सोमवार, 12 जुलाई 2010

मानव जीवन आख्याति

दुनिया में आया तो जननी प्यारी मिली
वात्सल्यता की देवी जीवन संचारी मिली !
बालावस्था में खेल खिलोने ,
पुस्तक ओर मित्रों की यारी मिली !
किशोरावस्था में भ्रमित ,जिज्ञासु मन 
और   प्रश्नों की श्रंखला विस्मयकारी मिली !
युवावस्था में दिल की रंगत न्यारी मिली 
ग्रहस्ती की जिम्मेदारी मिली !
प्रौढ़ावस्था में कुछ परिपक्व अनुभव ,
कुछ संचयन आबंटन की हकदारी मिली !
वृद्धावस्था  में कुछ व्याधि 
कुछ लाचारी मिली !
अंतिम चरण में मौत जीवन पे भारी मिली 
कुल इन चरणों में मानव जीवन आख्याति  सारी मिली !!

बुधवार, 30 जून 2010

इस प्यार को क्या नाम दें

No one can snatch or beg love.it is a mystery of your heart you have to unfold it.true love leave such impression on your heart ,that one can pass whole life in it's shadow.there is a truthness behind this poetry....feel it........


स्मृति के पार तक विस्तृत तुम्हारी याद लो फिर चली आई


बरसती हुई पलकों मैं डूबी वो शाम लो फिर चली आई


जड़वत आँखों में आज फिर नमी सी है


शून्य सम जीवन में फिर क्यूँ कमी सी है


फाड़ दिया है पन्ना आज का किसी ने कैलेंडर से


क्या फाड़ पायेगा जो लिखा मेरे मस्तिष्क पटल से


आज फिर वोही दिन है मेरे जीवन में आये तुम बहार लेकर


और आज ही के दिन चले गए उजाड़ देकर


ख़ुशी मनाऊँ या मातम सोचते ही सोचते ,पच्चीस बरस बीत गए


मेरा प्रभात बन कर तुम नित आती हो


जब मेरे सिरहाने रखी तस्वीर में खिलखिलाती हो


कोन कहता है मैं उदास रहता हूँ ,मैं भी हँसता हूँ


जब तुम सामने अलमारी में रखे फ्रेम में जड़े हुए


अपने कुरते के बटन और चूडिया बजाती हो


मैं प्यासा कहाँ हूँ ,मेरे अधरों की प्यास यूँही बुझ जाती है


जब मेरी नजर कोने में रखे हुए उस कप पर


जिसमे तुम चाय पिया करती थी ,बरबस ही चली जाती है


देखो तुम हँसना नहीं एक राज खोल रहा हूँ मैं ,


तुमने जो अपने हाथों से बुना था सबसे छुपा कर मैंने तकिए में रखा था


आज जून के महीने में वो स्वेटर पहन रहा हूँ मैं


लोग कहीं पागल न कहे सर्दी का बहाना बना रहा हूँ मैं


कुछ दिनों से बिस्टर पर पड़ा हूँ मैं


डॉक्टर कहते हैं कुछ दिन ही शेष बचे हैं


एक एक कर गिन रहा हूँ मैं


बस अब वो दिन आने वाला है ,पच्चीस बरस का इन्तजार ख़त्म होने वाला है


अब तुम भी मुस्कुरा दो तुम्हारी तस्वीर के सामने दीप जलाने का वक़्त होने वाला है !

रविवार, 27 जून 2010

Roses of my garden in rain

bheega bheega mausam

अनाथ

मैं वो बूँद नहीं बादल की .कमल जिसे आँचल में भर ले
मैं वो बूँद हूँ विकल सी जिसे देख नागफनी (काक्टुस)भी आँखे बंद कर ले
मैं वो पुष्प नहीं उपवन का जो किसी के कंठ का हार बने
मैं वो उपेक्षित कंटक हूँ किसी पुष्प का निरर्थक ,दुर्नाम!
मैं किसी  पिता का सूरज नहीं ,किसी माँ का चाँद नहीं
किसी शब्द कोष में मेरा कोई नाम नहीं !
ना किसी बांहों का घेरा
ऐसा एकाकी जीवन मेरा !
फिर भी मैं हूँ ,मेरे जीने का मकसद है
अपने लिए नहीं ओरों के लिए जिन्दा हूँ
मेरी भी आँखे रोती हैं उन मासूमो के लिए 
जिनको कलयुग के देत्यों ने अनाथ बना डाला
अब मैं उन अनालंबो का अक्लांत सहारा हूँ
अब न वो अनाथ हैं न मैं अनाथ हूँ !!

A dedicated gardner of my garden in cultivating moment.

गुरुवार, 24 जून 2010

तू काहे निकली बाहर डगरिया गीली थी

It's a  rainy season I am thinking to write some thing related to this season.I open my old diary and found a poetry which I had written quite long back I thik in 1995 i had written this.I had tried to write this in bhojpuri language.I m posting here it is...
तू काहे निकली बाहर डगरिया गीली थी
उमड़ घुमड़ मेह बरसे बिजुरिया भड़कीली थी!
तन भीगा पग फिसला
मटमैली भई चुनरिया जो पीली थी

चूड़ी चटकी फूटी मटकी
छिटक गई पैजनिया जो ढीली थी
खिल खिल हँसे ननदिया
भ्रकुटी मटकाए सास बड़ी नखरीली थी

तन सिमट गया सजन संग लिपट गया 
छुई मुई भई बहुरिया बड़ी शर्मीली थी 
आँचल ढलका घूंघट पलटा
बरस गई अँखियाँ जो कजरीली थी!!

रविवार, 20 जून 2010

father's day

To day is father's day.heart is surmounted by the thoughtes,remembrance of my late father.heavy heart allow me to write some thing today......dadicated to all fathers.
लक्ष्य भिन्न है दिशा भिन्न है
राह वही जो तूने दिखाई
विषय अलग है ,सार अलग है
सीख वही जो तूने सिखाई !
तन अपना है रूप अपना है
रक्त की लाली तेरी पाई!
मेरा कल तेरे दम से था 
तेरे कल की छाया मुझमे समाई !
मुझमे निहित सारे संस्कार ,
तेरी धरोहर मेरे तात
मेरे अस्तित्व के सूत्र धार 
मैं कृतार्थ ,मैं कृतार्थ !! 

शुक्रवार, 18 जून 2010

flowers begin to bloom in my garden

beautiful yellow flowers in my garden spreading it's fragrance in surrounding

मैं एक सदय नन्हा सा दीपक हूँ

 दिवाली दीपों का त्यौहार है ,दीपक का अपना ही एक महत्व है, अलग अलग अवसर पर अपना योगदान है मेरे नजरिये से दीपक के कितने रूप हैं ......
मैं एक सदय नन्हा सा दीपक हूँ 
मेरी व्यथा मेरे मोद-प्रमोद की कहानी

तुमको सुनाता हूँ आज अपनी जुबानी

मैं एक नन्हा सा दीपक हूँ !
 मैं निर्धन की कुटिया का दिया
,चाहत ममता के साए में पला
माँ की अंजलि और आँचल की छाँव में जला

मैं जरूरतों का दिया ,मैं निर्धनता का दिया !


मैं महलों व् ऊँची अट्टालिकाओं का दिया

इसके तिमिर को मैंने जो दिया है उजाला

उन्ही उजालो ने मेरी हस्ती को मिटा डाला

मैं उपेक्षित सा दिया ,मैं जर्जर सा दिया !


मैं आरती का दिया

चन्दन ,कर्पुर ,धूप से उज्जवल भाल

मन्त्र स्त्रोतों में ढला चहुँ ओर पुष्पमाल

मैं अर्चना का दिया ,मैं पुष्पांजलि का दिया !



मैं शमशान का दिया

मैं जिनके करकमलों में ढला.जिनके लिए हर पल जला

उनकी शव यात्रा में आया हूँ

इहि लोक तज उह लोक की राह दिखाने आया हूँ

मैं सिसकता दिया ,मैं श्रधांजलि का दिया !

मैं एक नन्हा सा दीपक हूँ !!



मैं नन्हा दीपक बन गया शहीदों की अमर ज्योति

या समझो ख़ाक का या समझ लो लाख का मोती !!

रविवार, 13 जून 2010

रिक्त नयन

Whenever I see any blind person my heart feels pity and  start ampathising.what is without eyes..black...black...black.....these thoughts made me feel to recite some thing...here it is.......
रिक्त नयन
तेरी लहरों में कलश डुबाया था हमने
नयनों में भर आये अश्क अधिक हैं
                       या सागर में मोती कम हैं !
तेरी बगिया से पुष्प चुनने चले थे हम
आँचल में भर आये शूल अधिक हैं
                      या बगिया में पुष्प कम हैं !
तेरे दर पे सजदे किये थे हमने
अंजलि में भर आये गम अधिक हैं
                      या जहाँ में खुशियाँ कम हैं !
या रब तुझसे कुछ उज्जाले मांगे थे हमने 
पर हमको मिले ये रिक्त (द्रष्टि विहीन )नयन हैं
                      या तेरे लोक में रंगत कम है !
क्या निद्रा क्या स्वप्न यहाँ में क्या जानूं
भोर नारंगी शाम श्यामवर्ण में क्या जानूं
                 ये  हमारे नसीब की परछाई है या खुद हम हैं!! 

my lovely garden.

rain drops over leaves looks cool.

शुक्रवार, 11 जून 2010

वो श्रधेय कृषक है! वो अद्वित्य मानव है!

Vo suraj ki agan se bhookh mitata hai
Whenever I serve my garden with full dedication ,it comes up as per my expectations.It blooms,it smiles.it spred it's fragrance every where.I become happy,seeing the result,reward of my effort.I irrigate plants in the morning because i can;t tolerate scorching sun,let it be my weakness.Then I think about those farmers,who work hard ,not bother about scorching heat or thunder,downpour.ect.these thoughts compell me to write some thing about them.....dedicating to farmers.



वो सूरज  की  अगन से भूक मिटाता  है
वो अनुविग्न चन्द्र की शीतलता से प्यास बुझाता है
रक्त नलिकाएं बदन में मैराथन करती हैं
वो पसीने की नदिया   बहाता है !
वो माट्टी से यारी रखता है
धरा की मांग बीजों से भरता है
उसके नयन शब्द भेदी बाण हैं
जिनसे मेघ विच्छेदन करता है !
वो पाताल से अमृत घट लाता है
माटी की प्यास बुझाता है ,
फसल उसकी संतान है
वो बंजर धरा को मातृत्व का सुख दिलवाता है !
वो रोटी का टुकड़ा जन जन के मुख तक पहुँचाता है
वो अद्वित्य मानव है ,वो कर्मवीर है !
वो श्रधेय कृषक है वो श्रधेय कृषक है !!

गुरुवार, 10 जून 2010

बाँहों में बाहें थाम प्रिये हम कितनी दूर निकल आये

बाँहों में बाहें थाम प्रिये हम कितनी दूर निकल आये



ना अब कुंठाओं के घेरे हैं ना मायुसिओं के साए


मैं पदचाप सुनु तेरी तू पदचाप सुने मेरी


अधर मगर चुपचाप रहें बोले धड़कन तेरी मेरी


ये पल कितना रमणीय है चल इसके आगोश में जाएँ


बाँहों में बाहें .......


देखो क्या मंजर है प्रिये नभ धरा का मस्तक चूम रहा


तिलस्मी हो गयी दिशाए नशे में तरण तरण झूम रहा


रजनी हौले से आ रही तारों भरा आँचल फेलाए


बाँहों में बाहें ......


अपनी बगिया के फूल क्यूँ कुम्हलाने लगे हैं


घनघोर संमोहन के बादल क्यूँ छाने लगे हैं


आ दोनों मिलकर आँखों से उनके लिए सावन बरसायें


बांहों में बाहें .......


उनकी नजरें कुछ पूछ रही है हमको तारों में खोज रही हैं


स्वप्न बनकर आ हम दोनों उनकी निद्रा में बस जाएँ


बाहों में बाहें .......


अब तो अपने साए भी लौट गए हैं


जीवन के बंधन खोल गए हैं


चल हाथ पकड़ मेरा प्रिये अब हम अपने पथ पर बढ़ जाएँ


मैं पदचाप सुनु तेरी तू पदचाप सुने मेरी


बाहों में बाहें थाम प्रिये हम कितनी दूर निकल आये !

my birthday wishes

Today on 10th june it is  my birth day.eventhough I forgot the day,my friend one of my ladies club,wished me with this lovely greeting,on behalf of all members of the club.heartedly I m very much thankful to them.smiling at this lovely gift I am starting my day with this poem.....Hum kitni door nikal aaye... 

मंगलवार, 1 जून 2010

अब तुम ठहर क्यूँ नहीं जाते

I have written this poem in 1995.it was published in yantriki,d.doon.


अब तुम ठहर क्यूँ नहीं जाते 
संदिघ्ता के घेरे में घिरे ,अपने अस्तित्व को खोजते


मंजिल की चाह में आगे बढ़ते ,अर्ध विक्षिप्त से तुम


खुद मंजिल बन क्यूँ नहीं जाते!!


ऊँचे नीचे कंटकों से भरे पथ पर चलने वाले 
,
रेत की तपती धूप पर अबोध शिशु की तरह


बाद हवास से दोड़ने वाले तुम


खुद सघन वृक्ष बन क्यूँ नहीं जाते !!


 रंगहीन जीवन में सुख सम्रधि  के रंग भरने में संलग्न



  लोलुपता की तुलिका चलाते हुए



  सप्त रंगों में डूबे हुए चित्रकार से तुम



         स्वयं इन्द्रधनुष बन क्यों नहीं जाते !



अंधेरों के बढ़ते हुए काले सायों से घबराते



नीरवता के सन्नाटे में अपनी ही पदचाप से



बढती हुई दिल की धडकनों को सुनते



रौशनी की एक किरण को तरसते भिक्षुक से तुम



एक उज्जवल सितारा बन क्यों नहीं जाते !



निरर्थक निर्वस्त्र जीवन को



सार्थकता के परिधान में लपेटते



वक्त के थपेडों से खुद को बचाते हुए



जलते शोलों से तप्त राहों पर



बच बच के निकलने वाले तुम



खुद ओंस की बूँद बन क्यों नहीं जाते.



अभिलाषाओं की छितरी हुई कलिओं को समेटते



स्वप्नों के हार बनाते



धूलि धूसरित कंटकों से भरे कदमो के



रिसते हुए  लहू को अनदेखा कर



भागते हुए अनथके जिहिर्शु पथिक तुम



तुम्हारी थकित परछाई तुम्हे पुकार रही है



जीवन के अंतिम सत्य को समझा  रही है



अब तुम ठहर क्यों नहीं जाते !!

गुरुवार, 27 मई 2010

ह्रदय के उद्द्गार

ह्रदय   के उद्द्गार 
माना की यहाँ जलजले बेखोफ चले आते हैं
मैं रोक नहीं सकती इन ह्रदय के उद्द्गारों को .
        जो मैं ऐसा जानती ,
       एक लहर समापन कर देगी मैं रेत का महल बनाती क्यूँ
       साहिल भी  किनारा कर लेगा मैं कागज की नाव चलातीक्यूँ .
जो मैं ऐसा जानती ,
        स्वर्ण रथ पर खड़ा लुटेरा चुप चाप  चला  आएगा 
        मैं स्वप्न दिए यूँ चोखट पे सजाती क्यूँ  
एक लहर समापन कर देगी मैं रेत का महल बनाती क्यूँ .
    जो मैं ऐसा जानती ,
एक बदली धूप चुरा लेगी मैं भीगे केश सुखाती क्यूँ
मौसम भी बगावत कर देगा मैं सर से चुनरी सरकाती क्यूँ
     एक लहर समापन कर देगी मैं रेत का महल बनाती क्यूँ !!

Rain dros on flowers ,which i like very much.

बुधवार, 26 मई 2010

why not thoughts come seeings this view.

मैं अंतर्मुखी मन का दीप जलाती हूँ !!

मन का दीप जलाती हूँ



मैं अन्यमनस्क मन मंथन कर


भव्य भाव सजाती हूँ


अन्तरंग अंचल की परिक्रमा कर


हिय को किल्लोल सिखाती हूँ


मैं अंतर्मुखी मन का दीप जलाती हूँ !!



रक्त धमनियों का लालित्य


हरदयस्पंदन का उत्कर्ष


चिंतन मनन के बिंदु पर


व्यग्र व्याकुल चंचल मन


मैं एकाकी अनुरागी


अभिलाषाओं का हार बनाती हूँ


मैं अंतर्मुखी मन का दीप जलाती हूँ !!



कोंधती दामिनी द्रग की बैरी


मेघों की झूठी गर्जना


कर्ण पटल को छु कर मेरे


पहुंचाती है वेदना


कुछ क्षण चुपके से चुराकर


मैं स्वप्नों की हाट लगाती हूँ


मैं अंतर्मुखी मन का दीप जलाती हूँ !!