यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 3 जुलाई 2011

beautiful mediterranean sea beachसमुद्र के बीच के खूबसूरत द्रश्य

Mediterranean sea beach very beautiful beach.One side of Israel is very long medit.sea ,which is followed by beautiful,clean crystled water, beaches,where people from all over the world come to enjoy ,to bath,to swim and more over to see the beautiful sun set scene.

बीच में घूमते हुए हमने समुद्र बीच के नज़ारे देखे !जो हमारी संस्क्रति से बिलकुल  भिन्न थे !सीमाओं में बाधित होने के कारण  संक्षिप्त सामग्री ही दिखा पाउंगी!मेरा मकसद आप लोगों को पश्चिम की सभ्यता संस्कृति को दिखाना है !और इस बीच पर केवल इस्रायली ही नहीं दूसरे देशो के भी टूरिस्ट भी आते रहते हैं !  बीच हमारे होटल से बिलकुल लगा हुआ है आप विडियो में कुछ बड़े होटल किनारे पर देख सकते है !कुछ चित्र ...... 

 

this was such a point which fescinated me too much many times i kept standing over there to see that amazing scene.waves come from both side and crossed each other on one one point.you can see in this picture.most memorable point of me. 
घुमते घुमते शाम हो गई अब हमे उस नज़ारे की इन्तजार है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है अर्थात सूर्य अस्त का मनमोहक द्रश्य !कुछ जल्दी भी थी क्योंकि आज रात इसराइल के हाई ओफ़्फ़िशिअल्स  के साथ हमारा डिन्नर था तो जल्दी जल्दी उस द्रश्य को कैद किया ....कुछ तस्वीरें ....
  

16 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर चित्र व विडियो.
    आपके पर्यटन से हमें भी मेडिटेरियन सी बीच पर घूमने का मौका मिल रहा है.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut badiyaa photoes beech ke sunder najaare.aapmne to hame poora meditarian beech hi ghumaa diya.thanks.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर ..हम यहीं से लुत्फ़ उठा रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. मनोरम द्रश्यों से सजी बहुत सुंदर पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  5. दृश्य तो वाकई बहुत खूबसूरत हैं ।
    और आपने लिए भी बड़े बोल्डली हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ऐसे नजारे हमें कोवलम बीच व गोवा में भी देखने को मिल जाते है

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!
    इतने खूबसूरत नजारे!
    चित्र देखकर तो ऐसा महसूस हो रहा है कि हम भी यहीं कहीं हैं।
    --
    कभी अवसर मिला तो हकीकत से हम भी रूबरू होंगे।
    आपने बहुत दुर्लभ चित्र परोसे हैं आज की पोस्ट में!

    जवाब देंहटाएं
  8. Very beautiful pictures of the Mediterranean sea. You are looking gorgeous. Wonderful post.

    जवाब देंहटाएं
  9. आपका ब्लॉग तो सुन्दर चित्रों और जानकारियों का ख़जाना है बड़ा ही रमणीय

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छा पोस्ट है। तस्वीरों को देखने के बाद लगा कि मैं भी यहीं कहीं बीच पर ही मौजूद हूं।
    जहां तक पश्चिमीं संस्कृति की बात है, मुझे लगता है की बीच पर इस तरह के दृश्य अब आम हो गए हैं। गोवा में भी ऐसे लोग देखे जा सकते हैं। खैर मुझे आपकी प्रस्तुति अच्छी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर ..हम यहीं से लुत्फ़ उठा रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  12. दुनिया रंग-बिरंगी बाबा...देश विदेश घूमने से वहां की संस्कृति का पता लगता है...

    जवाब देंहटाएं