यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 17 अगस्त 2010

baadh peedito ke naam

 बूँद बूँद बरसाता बादल .जीवन की प्यास बुझाता बादल !
जहाँ बादलों को देखकर बच्चे बनांते थे रंग बिरंगी आकृतियाँ
वहां आज वो बादलों में ढूँढ़ते हैं सिर्फ गोल गोल रोटियां
उनका बसेरा था जहाँ वो सब बहा ले गया नीर
जीवन की प्यास बुझाने वाला विष बन गया नीर !
वो डरा हुआ बचपन, सहमा हुआ बचपन क्या कभी गा पायेगा
हरा समुंदर उसके अंदर बोल मेरी मछली कितना पानी
उन् आँखों ने जो देखा है .शायद अब वो नींद में भी कहेगें
इतना पानी, इतना पानी, इतना पानी !!!

सोमवार, 16 अगस्त 2010

ye pahachaan adhoori hai

 तुम यहीं होते हो आसपास मगर न जाने क्यों
                            लगता है ये शाम अधूरी है !
तुम हँसते हो दिल खोलकर मगर न जाने क्यों
लगता है ये मुस्कान अधूरी है !
तुम कहते हो कुछ ओर ,आँखे बंया करती हैं कुछ ओर
जाने क्यों लगता है कोई बात अधूरी है !
रोज मिलते हो ,हाल बयां करते हो
मगर लगता है ये पहचान अधूरी है !
हम भी होते हैं तुम भी होते हो .मगर न जाने क्यों
लगता है जैसे जनम की दूरी है !!!

शनिवार, 14 अगस्त 2010

ek shaheed ke naam.today is independence day,we are celebrating,but we should not forgate our soldier's sacrifice

पहाड़ जैसी जिंदगी वो चार दिनों में जी गया
हम दो घूँट पी न सके वो सारा समुंदर पी गया !
वो उन राहों पर दौड़ गया जिन राहों पर हम चल न सके ,
जाते हुए सब को बोल गया की हम आँख में आंसू भर न सके
वो व्यथित ,धहकते सीनों में कुर्बानी के अंकुर बो गया
हम देखते ही रह गए वो तिरंगा ओढ़ कर सो गया !
शोलों से भरा जज्बा पाषाण सा जिगर रखता था
हम बोने बन कर रह गए वो जाते हुए आसमा छू गया !!

बुधवार, 11 अगस्त 2010

Meet

मुझसे ही छुप कर मेरे मेले में आता रहा मीत
मेरे अजीज खिलोनो से अपनी दुनिया सजाता रहा मीत !
दिन में मुझे सपने दिखाता रहा मीत
रातों को मेरे सपने चुराता रहा मीत !

बुधवार, 4 अगस्त 2010

Meet ,Dard ka paigam

कौन जाने कब मीत बन के दगा दे कोई
फूलों की तह में कांटो की पर्त बिछा दे कोई !
बहारों का सन्देश लेकर आती हुई उन हवाओं को टटोलो
कोन जाने दर्द का पैगाम छुपा दे कोई !
संभल के खोलना उन दरों दरवाजों को
कौन जाने अश्कों को तेरी चोखट पे सजा दे कोई !!.

सोमवार, 2 अगस्त 2010

shayeri

चेहरे का वो दाग हमसे छुपाते रहे
पर हमको उसी दाग में वो चाँद नजर आते रहे !!

रविवार, 1 अगस्त 2010

AAge badna hai jindgi

वक़्त की गर्द में लिपटे हुए वो पल अब तो भुला देंगे हम 
देखा जो मुडके पीछे तो खुद को सजा देंगे हम 
मुश्किल सही नामुमकिन कुछ भी नहीं ,
आगे बढ़ना है जिन्दगी चलो ये ही सही 
नए बनायेंगे पथ चिन्ह पीछे के मिटा देंगे हम !
देखा जो मुडके पीछे तो खुद को सजा देंगे हम !!