यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 28 जून 2013

उत्तराखंड की तबाही (आल्हा/वीर छंद पर आधारित )

ऐसी  प्रलय भयंकर आई ,होश मनुज  के दियो उड़ाय
काल घनों पर उड़ के आया  ,घर के दीपक दियो बुझाय 
पिघली धरा मोम  के जैसे ,पर्वत शीशे से चटकाय 
ध्वस्त हुए सब मंदिर मस्जिद ,धर्म कहाँ कोई बतलाय 
बच्चे बूढ़े युवक युवतियां ,हुए जलमग्न कौन बचाय 
शिव शंकर  आकंठ डूबे  , चमत्कार नाही  दिखलाय 
केदारनाथ शिवालय भीतर,ढेर लाश के दियो लगाय 
मौत से लड़कर बच गए जो ,उनकी पीर कही ना जाय 
नागिन सी फुफकारें नदियाँ ,निर्झर  गए खूब पगलाय 
पर्वत हुए खून के प्यासे, मिलकर सभी तबाही लाय 
गौरी कुंड  में लगी समाधि ,हरिद्वार में बहकर आय 
उस पर ये जल्लादी मानव ,लूट शवों पर रहे मचाय 
कुपित  धरा  के बाण चले जब ,उसके वार सभी बिसराय 
स्वार्थी लोभी भूखे मानव ,नहीं सुने तब उसकी हाय 
कुदरत ने जो मारी कंकड़ , घड़ा पाप का फूटा जाय 
जैसी करनी वैसी भरनी , कुदरत सुनो रही समझाय
क्षीण हुआ जब उर क्रंदन स्वर ,पल भर को रवि बाहर आय 
भेजी किरणे आमंत्रण कोसुप्त प्रशासन दियो जगाय 
हंस यान पर बैठ प्रशासक,सर्वनाश पट  देखन आय 
खबर नहीं कुछ सोच रहे होंकैसे वोट बटोरे जाय    
उजड़ा उत्तर मान चित्र का ,फिर भी बात समझ ना पाय 
सत्ता बैठी आँख मूंदकर ,राष्ट्रिय  त्रासदी नहीं लिखाय      

************************************************** 

11 टिप्‍पणियां:

  1. आल्हा में दुर्लभ चित्रण है, दीदी कहों कहाँ तक जाय |
    नदियाँ बादल मलबा पत्थर, भवन पुलों को रहे बहाय |
    शंकर नंदी मगन भंग में, रचना सारी भंग कराय |
    चेताते मूरख मानव को, कुदरत को अब चले बराय ||

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति का लिंक लिंक-लिक्खाड़ पर है ।। त्वरित टिप्पणियों का ब्लॉग ॥

    जवाब देंहटाएं
  3. jee.....har baar kudrat aur kismat ko dosh...........kyu.......?
    we r hindu .......y cant we manage practically..........

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (30-06-2013) के चर्चा मंच 1292 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  5. हंस यान पर बैठ प्रशासक,सर्वनाश पट देखन आय
    खबर नहीं कुछ सोच रहे हों , कैसे वोट बटोरे जाय,,, सुंदर आल्हा छंद के लिए बधाई ,,,

    RECENT POST: ब्लोगिंग के दो वर्ष पूरे,

    जवाब देंहटाएं
  6. कुपित प्रकृति का भीषण तांडव,
    भाग रहे सब लोग, हताशा।

    जवाब देंहटाएं
  7. सजीव चित्रण कर दिया है इस छंदबद्ध रचना में ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर ,सजीव चित्रण और सराहनीय रचना

    जवाब देंहटाएं