यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 2 मई 2013

छत्तीस वर्ष की गुलाबी गोटे दार चुनरिया (शादी की छत्तीस्वी साल गिरह )



   
                                  दोस्तों के भेजे गए फूलों से दिन का शुभारम्भ  
फिर लहराई 
सुभागी ,गुलाबी 
गोटेदार चुनरिया 
जिसका सितारों भरा आसमाँ 
प्रत्यक्षदर्शी है उन 
अविस्मरणीय लम्हों का 
जिसके एक छोर में 
किया गया था गठबंधन 
प्रियतम की पीली चादर 
के छोर से ,
उस छोर की सिलवटें 
जस की तस 
आज भी उन पलों को जीती हैं 
एक सितारा भी नहीं गिरने दिया 
इस अम्बर से मैंने 
क्यों की मैं जानती हूँ 
आपने अपना आशीर्वाद भी  टाँक रखा है 
हर सितारे के साथ माँ 
कितने मौसम बदले रुत बदली 
किन्तु इसकी आभा में 
कोई भी तो कमी नहीं आई 
वही कोमलता 
वही मखमली एहसास हुआ 
जब आज फिर स्पर्श किया 
आज छत्तीस वर्ष की हो गई है 
ये चुनरिया ,मम्मी पापा 
आपको याद है ना !!!
******************





48 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत बधाई आंटी!


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत बधाई.और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. शादी की छत्तीस्वी साल गिरह की बहुत बहुत बधाई.और शुभकामनायें ,,,

    RECENT POST: मधुशाला,

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनायें !!!!

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद खूब सूरत आगाज़ शादी की साल गिरह मनाने का माँ बाप को याद करने .उनकी याद में रहने के साथ .मुबारक बेहद की .सानन्द रहो आबाद रहो .ॐ शान्ति .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी शुभकामनाये ह्रदय से स्वीकार आदरणीय

      हटाएं
  7. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !!
    आज मेरे माँ पापा की भी शादी की 6२ साल गिरह हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय नीलिमा जी हार्दिक आभार घर आकर शुभकामनायें देती तो और अच्छा लगता

      हटाएं
  8. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(4-5-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय वंदना जी आपकी मुबारकबाद सर आँखों पर ह्रदय से आभारी हूँ मेरी इस पोस्ट को चर्चा में लेने के लिए

      हटाएं
  9. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !!!
    डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    lateast post मैं कौन हूँ ?
    latest post परम्परा

    जवाब देंहटाएं
  10. शादी की छत्तीस्वी सालगिरह की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बहुत बधाई इस शुभ दिन के लिए...इस गोटे की चमक यूँ ही बनी रहे..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीया अनीता जी आपकी बधाई सर आँखों पर

      हटाएं
  12. आज की ब्लॉग बुलेटिन तुम मानो न मानो ... सरबजीत शहीद हुआ है - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  13. ब्लॉग बुलेटिन ---आपका ह्रदय से आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. शादी सालगिरह की बहुत बहुत बधाई...... !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रंजना जी आपकी बधाई ह्रदय से स्वीकार

      हटाएं
  15. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये...!

    जवाब देंहटाएं
  16. यह चुनरिया अपनी पूरी चटक लिये आप दोनों के सुख-सौभाग्य भरे संपूर्ण जी वन को अपनी मधुर छाँह में समेटे रहे !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय प्रतिभा सक्सेना जी आपका आशीर्वाद मिला सहर्ष सहेज लिया है हार्दिक आभार आपका|

      हटाएं
  17. शादी की छत्तीसवीं सालगिरह -- बहुत बहुत मुबारक।
    अनंत शुभकामनायें राजेश जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. डॉ० दराल जी आपकी शुभकामनाएं सर आँखों पर हार्दिक धन्यवाद

      हटाएं
  18. बहुत सुंदर....बधाई और शुभकामनाएं स्‍वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रश्मि जी आपकी शुभकामनाएं ह्रदय से स्वीकार

      हटाएं
  19. 36 गढ़ से आपको विवाह की 36 वीं सालगिरह पर हार्दिक शुभ-कामनायें प्रेषित कर रहा हूँ.सदा 63 बन कर रहें

    जवाब देंहटाएं
  20. अरुण कुमार निगम जी आपकी बधाई शुभकामनायें मिली दिल से आभार

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार आदरणीय दिगंबर नासवा जी

      हटाएं