यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

मजदूर दिवस की बधाई हो !!!


खुरदुरी हथेलियाँ 
कटी  फटी उंगलियाँ 
पच्चीस की उम्र में 
पचास के जैसी प्रौढ़ता की 
चेहरे पर लकीरें 
दस बीस इंटों से भरा 
तसला सर पर ढोती 
बीच- बीच में दूर एक झाड़ी पर 
बंधे पुराने चिथड़ों से बने 
झूले पर नजर डालती ,
ना जाने उसका नन्हा 
कब भूख से बिलबिलाने लगे 
सोचकर अपने भीगे ब्लाउज को 
अपनी फटी धोती के पल्लू से छुपाती 
चढ़ी जा रही है  
हर सीढ़ी को  अपनी किस्मत 
की कहानियाँ सुनाती 
दूर कहीं से आवाज रही है 
मजदूर एकता जिंदाबाद 
मजदूर दिवस की बधाई हो !!!
******************************    


11 टिप्‍पणियां:

  1. वाह राजेंद्र भाई बहुत ही सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. मजदूरों के जीवन को सच्ची तौर पर बयां करती रचना
    मजदूर दिवस पर सार्थक
    उत्कृष्ट प्रस्तुति


    विचार कीं अपेक्षा
    आग्रह है मेरे ब्लॉग का अनुशरण करें
    jyoti-khare.blogspot.in
    कहाँ खड़ा है आज का मजदूर------?

    जवाब देंहटाएं
  3. निराला जी की स्मृति कराती पंक्तिया .....
    अरुन भाई आप एक गलती कर गये ये रचना राजेश कुमारी जी की है न कि राजेन्द्र जी का

    जवाब देंहटाएं
  4. हर दिवस की विशिष्‍टता,
    यह शिष्‍ट समाज
    एक दिन के लिए याद रखता है
    दिवस की तो बस शाम होती है,
    उसके बाद वह सो जाता है
    कुंभकर्णी नींद से दो गुना
    गुमनाम होकर ...
    पूरे एक बरस तक के लिए
    गुमनामी की चादर ओढ़कर
    आपकी यह प्रस्‍तुति व प्रयास सराहनीय है

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. मार्मिक रचना। लेकिन वे तो अभी भी अंजान हैं मजदूर दिवस से।

    जवाब देंहटाएं
  6. मजदूर दिवस पर सार्थक सटीक प्रस्तुति,,,

    RECENT POST: मधुशाला,

    जवाब देंहटाएं
  7. मजदूरों की सचाई बयां करती रचना!
    डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    lateast post मैं कौन हूँ ?
    latest post परम्परा

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत मार्मिक सटीक प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं