यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 12 नवंबर 2012

(रोले) देखो देखो आज ,दीपावली है आई


रोले 
(1)
देखो देखो आज ,दीपावली है आई 
खुशियों की सौगात ,वरदायिनी है लाई 
आओ फिर इक बार ,दीप से दीप जला लें 
भूलें सब तकरार ,प्यार की ज्योति जगा लें 
(2)
पुण्य अमावस रात ,घर घर दीप जलाये   
लखन  सिया राम ,अयोध्या में जब आये 
बच्चे ,बड़े ,जवान , पर्व ये सबको  भाता 
सच की होती जीत , ज्ञान ये सबको होता 
(3)
जुवा खेलते लोग ,नशा  भी उत्तम मानें  
झूठा है ये भ्रम ,सुकर्मों को पहचानें 
सच्चे मन से आज ,प्रेम के पुष्प चढाओ 
श्री लक्ष्मी को पूज , सम्रद्धि घर की बढ़ाओ  
(4)
मात जलाती दीप ,बच्चे पटाखे फोड़ें 
चकरी  और अनार ,जलते रॉकेट छोड़ें 
रखो तुम जरा ध्यान , होवे  रात  ना काली 
प्रेम स्नेह से आजमनाओ शुभ दीवाली 
कुण्डलियाँ 
नेता खुद करते फिरें ,इधर उधर की ऐश
दीवाली पर ना मिले ,तेल, कोयला,  गैस
तेल, कोयला,  गैस ,चूल्हा जलेगा कैसे 
रंक भाड़ में जाय ,भरलो  बैंक में पैसे 
वोट दियो पछताय ,मनुज अब जाकर चेता 
उजले हैं परिधान ,ह्रदय से काले नेता 
****************************************** 


12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया दीपावली पर रोला और कुण्डलिया छंद

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ... बेहतरीन
    '' दीप पर्व की अनंत शुभकामनाएं ''

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    दीवाली का पर्व है, सबको बाँटों प्यार।
    आतिशबाजी का नहीं, ये पावन त्यौहार।।
    लक्ष्मी और गणेश के, साथ शारदा होय।
    उनका दुनिया में कभी, बाल न बाँका होय।
    --
    आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  4. अति सुन्दर रचना.....
    आपको सहपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूबसूरत .
    दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर रचना.... दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद प्रासंगिक रचना रुकी हुई घड़ी (सोनिया ),बिना सुईं की घड़ी (मोहना )को निहारती ,दुत्कारती .बधाई .दिवाली मुबारक .

    जवाब देंहटाएं
  8. ***********************************************
    धन वैभव दें लक्ष्मी , सरस्वती दें ज्ञान ।
    गणपति जी संकट हरें,मिले नेह सम्मान ।।
    ***********************************************
    दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
    ***********************************************
    अरुण कुमार निगम एवं निगम परिवार
    ***********************************************

    जवाब देंहटाएं
  9. राजेश जी गोबर्धन पूजा की बधाई स्वीकार करें |

    जवाब देंहटाएं
  10. उजले हैं परिधान ह्रदय से काले नेता । सही कहा ।

    दीपावली की अनेक शुभ कामनाएं , सुदंर प्रस्तुति के लिये बधाई ।

    जवाब देंहटाएं