यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 12 जुलाई 2011

इसराएल के कुछ रोमांचक क्षणों की यादेंsome thrilling,memorable,my favourite moments in Israel.इसराएल के कुछ रोमांचक क्षणों की यादें


This is the pic. of Gan Ha'SHlosha National Park
It lies on the Gilboa mountain and is one of the most famous resort locations in Israel.this is one of the most beautiful site and one of the 20 most beautiful sites in the world.the pond water is warm 28 digree c and you can comfortably swim throughout the year.this is surrounded by wide,shaded fields of grass,ornamental trees and play grounds. 

sorry i am unable to rotate this picture.

अपनी इसराएल यात्रा के कुछ क्षण एसे भी आये जो रोमांच से भरपूर थे कुछ डर भी लग रहा  था पर बाद में उन क्षणों का लुत्फ़ भी उठाया !अपनी यात्रा का वर्णन समाप्त करने से पहले कुछ तस्वीरें कुछ खट्टे मीठे अनुभव 

आप लोगों से शेयर करना चाहती हूँ !ऊपर  जो आप विडियो और फोटो देख रहे हैं (फोटो सीधा नहीं कर पाई सभी इसी एंगल के फोटो हैं बाद में कुछ सीधे डाल दूंगी )वह गेन हा श्लोषा  नेशनल पार्क नमक जगह है !प्राक्रतिक माहोल में बनी झील है इसका पानी का टेम्प्रेचर हमेशा २८ डिग्री रहता है !चारों और से   पहाड़ और झरनों से घिरा है !पहाड़ों से काफी नीचे जाकर बना है !पहले तो पहाड़ी रास्ता ही रोमांचक था !वहां का नजारा और भी रोमांचक चुम्बकीय था !उस झील में स्वीमिंग की तेयारी पहले से ही थी !परन्तु उसे देखकर मैं अपने गाइड से उसकी गहराई पूछने लगी तो उसने कहा इतनी अच्छी स्वीमिंग जानती हो तो यह प्रश्न क्यों ?गो एंड जम्प !डोंट वरी आई ऍम विद यू !फिर मैंने सही में जम्प कर दिया !    कोई डर नहीं लगा ,परन्तु स्वीमिंग करते करते जब अंडर वाटर करने लगी तो दहशत में आ गई मेरे नीचे आस पास हजारों फिश (मछलियाँ )तैर रही थी !उसे देख जल्दी से ऊपर आकर गाइड को आवाज़ लगाईं जो कुछ दूरी पर ही तैर रहा था !परन्तु उससे पहले लाइफ गार्ड आ पहुंचा वो कुछ अनहोनी ही समझा था मेरे बताने पर हंसने लगा बोला डोंट वरी फिश आर हार्मलेस मछलियाँ नुक्सान नहीं पहुंचाएगी खतरनाक जानवर यहाँ नहीं हैं !आराम से स्वीमिंग करो फिर मेरा गाइड भी बोला बस यही एक बात मैं तुमको बताना भूल गया था की तुम्हारे साथ फिश भी स्वीमिंग करेंगी !फिर आश्वस्त होकर हमने एक घंटा स्वीमिंग की !जब भी यह 
क्षण मैं याद करती हूँ तो हंसी आ जाती है !मैं वहां स्वीमिंग की पिक्चर नहीं ले पाई क्योंकि क्लिक करने के लिए आस पास कोई नहीं था मेरे कहने पर गाइड भी पहले ही पानी में था बाकि लोग दूर थे और किसी अनजान को केमरा भी नहीं दे सकते थे ऐसे में वाटर प्रूफ केमरे की कमी महसूस हो रही थी !अतः पानी से बहार की ही तस्वीरें आपसे शेयर कर पा रही हूँ !  
Now let us go to a dense forest.






at one place i asked him to take my picture with his revolver ,he agreed and gave me after emptying his revolver and said now you can play with this.
we went in to that forest through these round turned roads.
अब मैं आप लोगों को दूसरी जगह ले चलती हूँ जहाँ की याद आते ही आज भी डर सा लगता है !हम वहां माउन्टेन से होते हुए बहुत ऊँचे नीचे रास्ते से होते हुए एक घने जंगल में घूमने गए !जो पूर्णतः प्राकर्तिक  है कोई सफारी या पार्क नहीं बस घना फोरेस्ट है !जैसा  की पहले से ही निश्चित था कि आज कोई एडवेंचर ट्रिप करनी है सो चले गए !शुरू में तो कुछ पिकनिक पार्टी रास्ते में मिली बाद में जंगल घना और सुनसान होता चला गया कुछ डर लगने लगा !मैंने गाइड से पूछा क्या यहाँ जंगली जानवर रहते हैं उसने कहा येस कभी कभी जंगली हाथी ,कभी वाइल्ड  कैट   कभी वोल्फ जैसे जानवर आ जाते हैं !सुनते ही मेरी तो जान ही निकल गई पर उसने कहा गाडी से बहार नहीं निकलेंगे !मैंने पूछा रास्ते में आ गए तो उसने कहा  मैं शूट कर दूंगा मैं हंसने लगी कहा बिना गन   के ?उसने तुरंत अपने पिस्तोल निकल कर दिखाई जो वो मेरे साथ रोज   ही लेकर चलता था उसने तभी बताया !कुछ दूर जाने पर जब कोई जानवर नहीं दिखाई दिया तो मैं आश्वस्त हो गई रास्ते में एक जगह फोटो खीचने कि जिद कर बैठी !और एक टूटे पेड़ पर बैठकर फोटो खिचाया .कुछ देर विडियो भी बनाने लगी !उसने पिस्तोल हाथ में ले रखी थी और फोटो भी खीच रहा था.!उसी वक़्त उसने अचानक मुझे लगभग खीचते हुए कार का डोर खोलकर चीख कर अंदर जाने को कहा और एक दम खुद भी बैठ गया इससे पहले मैं कुछ पूछती उसने कहा कैन यू हियर दैट साउंड आप यह आवाज़ सुनो .....मैंने सुना ....अजीब गुन्न्नन्न गुन्न्न्न कि आवाज़ जो धीरे धीरे नजदीक आ रही थी उसने बताया हनी बीस का झुण्ड आ रहा है अटेक कर सकता है गाड़ी कि ए सी से भी घुस सकता है !फिर तेज गाडी कि रफ़्तार से हम आगे बढे !यह जंगल का सफ़र करीब २ घंटे का था रास्ते में कुछ जंगली गाय और दूर से हाथि लोटते हुए देखे शाम होते होते 
हम वापस  आ गए .
 now we are going at the point of snow skiing.this is an artificial snow atmosphere.the white coloured floor is made of thick n heavy rug in which very small holes of water has been made,because of that water shower foggy atmosphere is created.
these pictures are ckicked by me.i have not sket because of fear of falling and get hurt.But I liked that place.


now we are going to the place of para gliding..



i am standing at that exact point from where people jump with their kite shaped parachute.
now we are going to the place of para gliding.


this a cow shade equipped with all modern technology.where they draw milk of 20 cows together with machines. 
some other interesting pictures.....
Indian embessy was very close to our hotel.you can see where our flag flying.


I visited to horse stable also but have not done horse riding because of the bitter experience of horse riding during ooty trip at bangalore.

I visited a diamond factory also,where i clicked this diamond show.

now this is the time to say bye.thanx to bear my journey.this is incredible end of my beautiful,memorable trip to Israel.

12 टिप्‍पणियां:

  1. जानकारीपूर्ण रोचक प्रस्तुति .
    तस्वीरें बड़ी सुन्दर आई हैं .

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही मस्त पोस्ट,
    दिल खुश हुआ, कि आप ऐसी मस्त जगह पर घूम आयी हो

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर फोटो हैं.... कुछ चित्र तो रोमांचित कर गए....

    जवाब देंहटाएं
  4. चित्र और विवरण बहुत बढ़िया हैं!
    यह देखकर अच्छा लगा कि वहाँ भी पर्वत इतने खूबसूरत हैं!

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी यात्रा काफी रोमांचक लगी ..फोटो बहुत खूबसूरत हैं

    जवाब देंहटाएं
  6. Thanks for sharing the loving pics with us. Enjoyed viewing. You are looking gorgeous.

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर तस्वीरों से सुसज्जित शानदार विवरण रहा! लाजवाब पोस्ट!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं