After checking in hotel we had sumptuous breakfast.a lot of variety veg/nonveg.so I did not face any problem.My tour already had been arranged with dagan travel.name of guide mr.Benjimin.who afterwords became my very good friend.very nice person,very helpful,trustworthy......so very first day i visited the places nearby.I went to Kibbuutz houses which are situated on mountain.the houses are270 in total numbers.very old esteblishment.Kibbutz are the jewish people from all parts of the world made a group and start to live as a community......a deep history..on the way we had crossed a forest which was caught in fire in last december.had a big tragedy,around 52 people in a bus stuck up in fire and burnt alive.I saw a memorial there.I took some pics.there.होटल में पहुच कर सबसे पहले स्वादिष्ट नाश्ता किया !मेरा टूर डगन ट्रवेल के साथ निश्चित था! गाइड बेन्नी के साथ सबसे पहले मैने कुछ किब्बुत्ज़ के घर देखे !जो बहुत उंचाई पर बसे थे ,किब्बुत्ज़ जुइश लोगों की एक कम्मुनिटी है जो सम्मिलित रूप से एक साथ रहते हैं एक तरह से हिंदी में उन्हें हम कबीले कह सकते हैं !पिछले डिसेम्बर में वहा भयंकर आग लगी थी जो चार दिन तक चली थी वहां के जंगल ,घर जानवर सब स्वाह हो गए थे एक बस में बावन यात्री वंही पर जल कर मर गए थे !उनका मेमोरिअल भी देखा !उन पहाड़ों पर बने जंगलों की खूबसूरती लाजबाब थी किन्तु जले हुए वृक्षों को देख कर दुःख भी हो रहा था !उस जगह पर जाने का उद्द्येश्ये केवल किब्बुत्ज़ लोगों के विषय में जानकारी लेना था तथा पहला दिन था पास की जघह ही जाना था !दो पिक्चर वहां से ....उसके बाद मैं कुछ दूर डोर बीच पर घूमी !बहुत सुंदर साफ़ बीच जिसके किनारे रेत बहुत बारीक आटे की तरह थी पहली बार ऐसी रेत देखी!बहुत अच्चा अनुभव था !कुछ फोटो .....
after that we went to a very old market,old houses which were built in 18th century ,converted in restoratns,shops of antique,interier decorative goods,art museum.etc.in this way they are keeping alive their ancient existance,culture.बीच के बाद हम एक ओल्ड मार्केट में गएजिसमे करीब १८ सेंचुरी के पुराने घर सड़के थी जिनको आज होटल रेस्टोरेंट ,आर्ट गेलरी ,मउसियम में तब्दील कर दिया है बहुत अच्छी कलाकारी देखने को मिली !
BAHAI GARDEN
The BahaiShrine,with its instantly recognizable golden dome ,is the world center of the bahai relegion.The shrine is flankedon both sides by stunningly landscaped gardens built on 19 terraces with fountains and apromenade leading from top of Mount Carmel of the shrine.आप लोग जो इसमें सीढियां देख रहे हैं उसकी विशेषता यह है की जब यह garden गार्डेन प्लान किया गया था तब वहां पानी की कमी थी इए लिए पहले जमीन पर मोटा एसपंज जैसा स्टफ बिछाया गया उसके ऊपर मिट्टी बिछाई गई फिर उसके ऊपर पोधे उगाये गए !
उसके बाद अगले दिन मैं वहां गई जिसका मुझे इन्तजार था !बहाई गार्डेन !बहाई गार्डन जो विश्व में एक अनोखा गार्डन है उसकी ख़ूबसूरती देख कर मैं दंग रह गई !वंहा समय के अनुसार ग्रुप में गाइड के साथ ही जा सकते हैं गार्डन के अपने गाइड हैं लगभग एक घंटे का टूर होता है जो घूमने के लिए बहुत कम है जल्दी जल्दी देखना पड़ता है दिल करता है एक एक कोने को केमरे में बंद कर लें ,सीढ़ियों पर बना है सीढ़ी दर सीढ़ी ,करीब १९ टेरेस एक साइड १९ टेरेस डाउन साइड बीच में बहाई श्राइन डोम !सीढियां चढ़ते उतरते पैरों का बेंड बज चूका था पर देखने का उत्साह कम नहीं था !गाइड की बातें सुन सुन कर आगे बढ़ रहे थे !एक मजेदार बात वहां हुई गाइड ने मुझसे कहा (क्योंकि एक मैं ही इंडियन थी )क्या आप जानती हैं लोटस टेम्पल जो दिल्ली में है बो बहाई ग्रुप वालो का ही है मैं ने न जानते हुए भी येस कह दिया अपने देश की साख का सवाल था !यह गार्डन माउंट कारमेल पर ही स्थित है हमारे होटल डेन कारमेल से कुल दस मिनट की दूरी पर है !
बहाई गार्डेन देखने के बाद ब्रिटिश कोलोनी को देखते हुए एक बहुत ही खूबसूरत स्थान अचंभित कर देने वाला रोष हनिक्रा पहुचे जिसका वर्णन मै अगली पोस्ट मै करती हूँ !
जी हाँ , बहाई टेम्पल ( लोटस टेम्पल ) दिल्ली में भी है । बहुत भव्य है ।
जवाब देंहटाएंसुन्दर चित्रमयी जानकारी ।
very awesome pictures and interesting post .thanks a lot for such a great post .
जवाब देंहटाएंसारे चित्र शानदार लग रहे है।
जवाब देंहटाएंख़ूबसूरत तस्वीरों से सुसज्जित बहुत बढ़िया और शानदार पोस्ट रहा! अच्छी जानकारी प्राप्त हुई और इस्रैल घूमना हो गया आपके पोस्ट के दौरान! आप हर एक तस्वीर में बहुत सुन्दर लग रही हैं! लाजवाब प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंलाजबाब चित्रों के साथ सुन्दर प्रस्तुति की है आपने.
जवाब देंहटाएंइजरायल के बारे में और जानने का मन कर रहा है.
आपके नेत्रों से देखकर भी सुखद अनुभूति हुई है.
बहुत बढ़िया चित्र हैं।
जवाब देंहटाएंइन्हें देखकर हमने भी आपके साथ विदेश यात्रा कर ली!
nice webpage....
जवाब देंहटाएं