यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 9 जुलाई 2011

FLOAT WITH ME IN DEAD SEA.अद्दभुत डेड सी के नज़ारे इस्राएल में And mysterious Masada

चलिए आज मैं आपको डेड सी पर घुमाने ले चलती हूँ !इस्राएल में आकर यदि डेड सी नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा !सबसे पहले मैं बता दूं कि डेड सी प्रथ्वी का दुनिया में सबसे निचली सतह पर है इस्राएल के पूरब इस्ट साइड में डेड सी है !इसको डेड सी इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें कोई भी पानी का जानवर अर्थात मछली मच्चर तक नहीं है !इसमें नमक कि मात्रा इतनी अधिक है कि कोई भी पानी का जानवर जिन्दा नहीं रह सकता और खास बात यह है कि हमारा शरीर इसमें डूब नहीं सकता चाहे भी तो भी नहीं केवल पानी के उपरी सतह पर लेट सकते  हैं पानी कि एक बूँद भी आँखों के लिए खतरनाक है !इसमें रेत नहीं है चिकनी काली मिटटी है जो शरीर के लिए फायदे मंद है जिसको लपेट कर ही पानी में जाते हैं ताकि नमक का पानी त्वचा को नुकसान न पंहुचाये !
Now a days Dead sea is a candidate for seven wonder on earth in world.
we were in shallow because of photography .but if you go in to deep it is same you can not drown even you can read a book just floating on water.no wave no fear very calm dead sea .really it is wonder.richest  in minerals and salt.its black clay,no sand is very useful to sooth your body skin.
About Masada
this is the model of water system was made in fortress during war against Roman
After Dead sea let us go to Masada now.Masada itself has a deep history.It has a very old big fortress.first it was built byJonathan the high Priest.Then in King Herodian period king Herod made this place as his hiding palace against his enemies.After his period Roman period came who was dead enemy of jewish.in that time jewish made this fortress their fighting point and sacrified their and their families lives at this fortress fighting against roman army.since that time people says that place is haunted now.spirits n ghosts can be seen during night time there.so nobody is allowed to stay there in night time. 
now this was the end of the day.before closing it I want to take you at my hotel swimming pool where I used to enjoy  and refresh before starting my new outing.

26 टिप्‍पणियां:

  1. ये नजारे अद्भुत हैं!
    आपके सौजन्य से हमें भी इन दुर्लभ चिक्षों को देखने का सौभाग्य मिल गया!
    इन खूबसूरत दृश्यों को शेयर करने के लिए शुक्रिया!

    जवाब देंहटाएं
  2. मृत सागर में कोई अनाडी भी घुस जाये तो नहीं डूबेगा।
    बाद में नहाने के लिये साफ़ पानी का भी इंतजाम है

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (11-7-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत शुक्रिया इस जानकारी के लिए ... सच में कैसा लगता होगा पानी के ऊपर तैरना वो भी उनको जिनको तैरना न आये ...

    जवाब देंहटाएं
  5. अब इन जगहों पर तो जाना होगा नहीं। आपके चित्रों के माध्यम से घूम आए।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर रचना पढने को मिली ||
    श्रीमान जी का बहुत-बहुत आभार ||

    जवाब देंहटाएं
  7. बीच के नज़ारे हमेशा अच्छे ही लगते हैं. प्राकृतिक दृश्य...मनोरम.
    _______________
    शब्द-शिखर / विश्व जनसंख्या दिवस : बेटियों की टूटती 'आस्था'

    जवाब देंहटाएं
  8. राजेश कुमारी जी बहुत सुदर रहा आनंद आया आप के साथ इस्रायल डेड सी ,मसाडा सब घूम लिए सुन्दर छवियाँ ये समुद्र के किनारे जो स्टैंड और जंजीरें चैन हैं किस के लिए ??
    शुक्ल भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर...मनोरम स्थल के दुर्लभ चित्र
    बहुत-बहुत आभार .....दिखने का

    जवाब देंहटाएं
  10. awesome snaps..
    Looks like u had a great time in dead sea..

    Enjoy !!!

    जवाब देंहटाएं
  11. कितनी सुन्दर तस्वीरें, राजेशी जी धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  12. अस्वस्थता के कारण करीब 20 दिनों से ब्लॉगजगत से दूर था
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    जवाब देंहटाएं
  13. धन्यवाद, मेरे ब्लॉग से जुड़ने के लिए और बहुमूल्य टिपण्णी देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  14. कमाल के चित्र और गज़ब की जानकारी...आपका शुक्रिया...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  15. व्यस्तता के कारण देर से आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ.
    बहुत उपयोगी एंव ज्ञानवर्धन जानकारी दी है आपने,
    पढ़ने लायक पोस्ट है और सभी के काम की भी.......

    जवाब देंहटाएं
  16. bahut hi adhbhut h... Dead sea...!!! Thanxxx share krne ke diye...!!!!

    जवाब देंहटाएं