उत्तराखंड महिला एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया करवाचौथ का उत्सव
कई दिनों से उत्साहित थी इन्तजार कर रही थी इस उत्सव का
चूँकि मुझे अपनी दोस्त के साथ प्रोग्राम में माहिया गाना था इसलिए कई दिन से तैयारी भी जोर शोर से चल रही थी
आखिर वो दिन आ ही गया
हॉल में देखते ही आँखे चौंधिया गई सभी एक से बढ़कर एक दुल्हन के खूबसूरत लिबास में आई थी क्योंकि अलग अलग राज्यों की दुल्हन प्रतियोगिता भी थी अतः कोई गोवा की कोई पंजाब की कोई मुस्लिम कोई हरियाणा ,मराठी ,बंगाली ,गढ़वाली ,उत्तरप्रदेश कर्नाटका की दुल्हने बन कर आई | गणेश वंदना के बाद दुल्हनों का पहला ग्रुप जो तीस पैंतीस साल तक की महिला का था (दूसरा ग्रुप पचास साठ साल तक की महिला का था)उसने केट वाक् की सभी ने अपनी अपनी तरीके से अपना परिचय और अपना टेलेंट दिखाया ---देखिये फर्स्ट ग्रुप की दुल्हनों का चित्र
सभी ने अपने तरीके से करवाचौथ के महत्व उसका उद्देश्य बताया।वैसे दुल्हनें भले ही अलग अलग राज्यों की हो पर इस त्यौहार के पीछे मूल तत्थ्य एक ही है अपने सुहाग की लम्बी उम्र उसकी रक्षा की मनोकामना
के लिए उपवास रखना सोलह श्रृंगार करना सास ससुर के लिए उपहार देना रात को चाँद छलनी से देखकर पति की पूजा करके उसके हाथों से पानी का घूँट भरके उपवास समाप्त करना।
पहले राउंड की सभी दुल्हने चयनकर्ताओं को अपनी मेंहदी और आभूषण दिखाते हुए दुसरे राउंड प्रश्न राउंड की इन्तजार में अपने अपने स्थान पर बैठ गई ।
इसके बाद एक बच्ची के डांस के बाद हमारा माहिया था देखिये एक विडियो ----
शायद आप को पसंद आया होगा ये वही माहिया है जो मैंने अपनी इससे पहले वाली पोस्ट में लगाया था ।
आपको मैं ये बता दूँ कि प्रोग्राम में चीफ गेस्ट उत्तराखंड लंढौर की क्वीन कुंवरानी देवयानी सिंह आई थी और ओरिफ्लेम की डायरेक्टर मिनाक्षी जो दुल्हनों की चयन कर्ताओं में से एक थी प्रोग्राम की संयोजिका साधना शर्मा जी जो उमा की अध्यक्षा हैं ,थी। उसके बाद प्रश्नोत्तर राउंड हुआ फर्स्ट आई हरयाणवी की प्यारी दुल्हन देखिये उसके साथ मेरा चित्र ----- ये दुल्हन टेलेंट में भी कम नहीं देखिये इसके सुन्दर डांस की एक विडियो ---- उम्मीद है इस दुल्हन ने आप सब का भी मन मोह लिया होगा ।
उसके बाद बहुत से डांस हुए जो सभी दुल्हनों ने बारी बारी से किये एक से बढ़ कर एक
एक मराठी दुल्हन का डांस भी आप सब को दिखाना चाहती हूँ
देखिये विडियो ---
उम्मीद है अवश्य पसंद आया होगा । उसके बाद दुसरे ग्रुप की प्रतियोगिता हुई जिसमे साठ साल की लेडीज भी दुल्हन के रूप में आई बहुत ही प्यारी लग रही थी उसमे गढ़वाली दुल्हन प्रथम आई ,मुस्लिम सेकिंड आई और कश्मीरी दुल्हन तीसरे नंबर पर आई ।
फोटो और विडियो तो बहुत हैं पर कुछ खास ही दिखाना चाहती हूँ ताकि पोस्ट बहुत लम्बी ना हो देखिये कुछ और चित्र ---इसमें चीफ गेस्ट लंढौर की क्वीन देवयानी बीचमे सबसे लम्बी ।
इसमें मुस्लिम दुल्हन को भी देख सकते हैं आप ।
इसके बाद सभी को प्राइज दिया गया । और साम्भर बड़ा और चाय के साथ इस यादगार खूबसूरत शाम का समापन हुआ । आप सभी को करवाचौथ की शुभ कामनाएं ।
********************************************************************
इसके बाद एक बच्ची के डांस के बाद हमारा माहिया था देखिये एक विडियो ----
उसके बाद बहुत से डांस हुए जो सभी दुल्हनों ने बारी बारी से किये एक से बढ़ कर एक
एक मराठी दुल्हन का डांस भी आप सब को दिखाना चाहती हूँ
उम्मीद है अवश्य पसंद आया होगा । उसके बाद दुसरे ग्रुप की प्रतियोगिता हुई जिसमे साठ साल की लेडीज भी दुल्हन के रूप में आई बहुत ही प्यारी लग रही थी उसमे गढ़वाली दुल्हन प्रथम आई ,मुस्लिम सेकिंड आई और कश्मीरी दुल्हन तीसरे नंबर पर आई ।
फोटो और विडियो तो बहुत हैं पर कुछ खास ही दिखाना चाहती हूँ ताकि पोस्ट बहुत लम्बी ना हो देखिये कुछ और चित्र ---इसमें चीफ गेस्ट लंढौर की क्वीन देवयानी बीचमे सबसे लम्बी ।
इसमें मुस्लिम दुल्हन को भी देख सकते हैं आप ।
इसके बाद सभी को प्राइज दिया गया । और साम्भर बड़ा और चाय के साथ इस यादगार खूबसूरत शाम का समापन हुआ । आप सभी को करवाचौथ की शुभ कामनाएं ।
********************************************************************
करवाचौथ की शुभकामनाए एवं करवाचौथ के सफल उत्सव कार्यक्रम की बधाई,,,,,,,
जवाब देंहटाएंrcent post link: समय की पुकार है,
चित्रों से कार्यक्रम की धूमधाम का अंदाजा आसानी से लग रहा है।
जवाब देंहटाएंतस्वीर बहुत सुन्दर है ..मराठी और मेहंदी वाले डांस भी देखे..
जवाब देंहटाएंमाहिया भी सुना...बहुत ही अच्छा कार्यक्रम था...
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ....
:-)
बहुत ही प्यारा आयोजन रहा होगा चित्र बता रहे हैं :)
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर .
जवाब देंहटाएंपर्व की शुभकामनायें.
सुंदर आयोजन , जीवन के रंग हैं इन उत्सवों में ....आप को भी शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंकरवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाए..विडियोज में तो धूम मची हुई है ..बहुत शानदार कार्यकर्म रहा है ..बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं।
http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/10/blog-post.html
बहुत ही सुन्दर आयोजन..
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर आयोजन..
जवाब देंहटाएंसुंदर!
जवाब देंहटाएंमनोरंजक!!
बेहद रंगारंग उत्सव ...
जवाब देंहटाएंआपको मंगलकामनाएं !
bahut hi sundar bhagwan ap sb ko saubhagywti banayen .....han devyani ji ke bare me janana chahata hun ki kya ye vahi devyani ji hain jinka sambandh Nepal Naresh ke parivar se hai ?
जवाब देंहटाएंNaveen ji उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री बनाये गए कुंवर प्रणव सिंह "चैम्पियन " की पत्नी हैं देवयानी ये रॉयल फॅमिली है लंढौर में और देवयानी सिंह को लंढौर की रानी कहते हैं बस इतना ही मुझे पता है
जवाब देंहटाएं