वसुंधरा अपनी चिर परिचित गति से घूम रही है,
निशानाथ परदेश भ्रमण की तैयारी में है,
सखी निशा भी धीरे- धीरे सितारों को अपने आँचल में भर रही है!
अन्तरिक्ष का केनवास स्पष्ट हो गया है,
नन्हा चित्रकार मस्तिष्क जाग रहा है!
क्यूँ न आज इस केनवास पर माँ का चित्र बनाऊं
तू कितनी प्यारी है माँ ,ये दुनिया को दिखलाऊं !
नारियल के वृक्षों को जोड़कर लंबी सीढ़ी बनाई
और अम्बर तक पहुचाई !
छुट मुट घनों के टुकड़ों को नन्हे हाथों से एक तरफ हटाया,
पर्वतों के गर्भ से खींच कर पेन्सिल निकाली
और माँ का सलोना चेहरा बनाया!
फिर फल फूलों से कुछ इन्द्रधनुष से रंग लेकर ,
पास में ही रखे हुए चांदी के थाल में एकत्र किये!
थोडा सा झुककर बंगाल की खाड़ी के
सागर में अंजली डुबोकर जल लिया और रंग तैयार किये!
काश्मीर की घाटी से चिनार के पत्तों से ब्रुश बनाया
माँ के चेहरे को रंगों से सजाया !
कोयल से थोड़ा काला रंग लेकर माँ की आँखों में काजल लगाया !
रवि की पहली किरण ने माँ के माथे पर बिंदी लगा दी !
तितलियों ने अपने पंखों की हवा से गीला रंग सुखाया !
तस्वीर पूर्ण हुई !
निहारते हुए वह बोला "देखो कितनी सुन्दर थी मेरी माँ "
जैसे ही उसने यह कहा किसी ने उसकी सीढ़ी जोर से खींच ली,
ओर वो धम्म से नीचे आ गिरा!
कानो में आवाज आई हरामखोर सपने ही देखता रहेगा
काम पर नहीं जाना है क्या ?
आँखों में दर्द के बादल, पर उसके हर्दय में
नए साल के नए शुभ प्रभात में
एक संकल्प की ज्योति जल चुकी थी
इस सपने पर सिर्फ मेरा हक है !
मैं यह कर दिखाऊंगा
हकीकत की सीढ़ी से
सफलता का ध्वज आसमां पर फहराऊंगा
अपना भविष्य खुद बनाऊंगा !!!
कहते हैं स्वप्न सिर्फ पलकों में सोते हैं
पर होंसले बुलंद हो तो स्वप्न पूर्ण होते हैं !
नव वर्ष की सभी मित्रों को शुभकामनाएं
भावों की सम्पूर्णता है इसमें ... जो निःशब्द करते हैं
जवाब देंहटाएंहर शब्द, हर पंक्तियाँ लाजबाब...!
जवाब देंहटाएंऐसी रचना बहुत कम ही पढने को मिलती है !
अद्भुत रचना ..!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
कहते हैं स्वप्न सिर्फ पलकों में सोते हैं
जवाब देंहटाएंपर होंसले बुलंद हो तो स्वप्न पूर्ण होते हैं !बहुत ही सुन्दर भावाव्यक्ति ……नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति की एक और खूब शूरत रचना,बेहतरीन प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंनया साल आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,
मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--
सच कहा है होंसले बुलंद होने चाहियें ... राहें अपने आप बन जाती हैं ...
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की मंगल कामनाएं ..
bahut hi sundar bhovbhari rachana hai....
जवाब देंहटाएंmanjil ko pane ki koshish karni chahiye hausale buland rakh mehnat karate rahana chahiye...
sundar prernadayak abhivykti....
वाह! सुन्दर अभिव्यक्ति सादर बधाई और नूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंख्वाब से हकीकत में आना ..सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभकामनायें
मार्मिक प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की मंगल कामनाएं ।
बहुत सुंदर चित्र से सजी सुंदर कविता !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभकामनायें|
कल्पनालोक के मयूर पंखी अहसास से अचानक यथार्थ की कँटीली झाड़ियों तक रचना ने जीवन के दोनों रंगों को अभिव्यक्ति दी है.वाह !!!
जवाब देंहटाएंस्वप्न सदा ही पूर्ण रहेंगे।
जवाब देंहटाएंआपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंउम्दा रचना!
VAH APKI NE BAHUT HI SUNDAR LIKHA HAI POORA KA PORA CHITR SHABDON KI JADUGARI SE HI DIKHA DIYA .....BAHUT BAHUT ABHAR RAJESH JI.
जवाब देंहटाएंGreat creation ....beautiful resolution...आपको एवं आपके परिवार को नए वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर वाह!
जवाब देंहटाएंawasome ..........beautiful creation ...heads of you rajesh kumari ji .....aapki har post aajkal naye andaj me hoti hai ...bahut lubhati hai . sunder abhivyakti .....abhar .
जवाब देंहटाएंबहुत मार्मिक
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कविता हर छंद बेमिसाल धन्यवाद आपको .......मेरे लिए हर दिन नया होता है तथा हर दिन की नयी किरण एक नया सन्देश ले कर आती है ..परम पिता परमात्मा से मेरे प्रार्थना है की आपका हर दिन हर पल सुखद हो .....
जवाब देंहटाएंbahut achchhi rachna...:)
जवाब देंहटाएंnaye varsh ki shubhkamnayen...
जवाब देंहटाएंwaah bahut sundar rachna :)
जवाब देंहटाएंWelcome to मिश्री की डली ज़िंदगी हो चली
कहते हैं स्वप्न सिर्फ पलकों में सोते हैं
जवाब देंहटाएंपर होंसले बुलंद हो तो स्वप्न पूर्ण होते हैं.satik bat.
सपने आवश्यक हैं ....
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें आपको !
---नन्हा चित्रकार मस्तिष्क जाग रहा है! --- यही तो....यही तो....
जवाब देंहटाएं---सुन्दर..सुन्दर..सुन्दर...
वर्तमान जैसा भी हो,सपने देखने से ही उसे साकार करना संभव।
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक सुभकामनायें /
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट आज की ब्लोगर्स मीट वीकली (२५) में शामिल की गई है /आप मंच पर पधारिये और अपने सन्देश देकर हमारा उत्साह बढाइये /आपका स्नेह और आशीर्वाद इस मंच को हमेशा मिलता रहे यही कामना है /आभार /लिंक है /
http://hbfint.blogspot.com/2012/01/25-sufi-culture.html