यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 4 दिसंबर 2011

खूबसूरत हेव लोक आई लेंड

अगला दिन
यात्रा की थकान मिट जाने के बाद अगला दिन पूर्ण ताजगी और स्फूर्ति लेकर आया !सबसे पहले बच्चों की फरमाइश पर अर्थात उनकी पसंद की जगह( फिश अकुरियम )मतस्य घर ,जल जीव शाला गए !

नीचे जो चित्र है कहते हैं की यह मछली बहुत समय पहले लिटिल अंडमान में समुद्र में मरी हुई पाई गई इसके मरने का   कारन तो पता नहीं लगा  आकार में काफी बड़ी थी फिर इसके अस्थ्पिन्जर को यहाँ रख दिया !
देखिये अपनी पसंद की चीजें देखकर बच्चे कितने खुश हैं 
वहां बहुमूल्य कोरल ,प्यारी प्यारी मछली देख कर बच्चों के साथ हमारा भी मन प्रसन्न हो गया !
फिर वहां से हम हेवलोक के लिए चल दिए !
हेव लोक हमे शिप से जाना था !
पहले वहां के लिए सिर्फ बोट चलती थी जो करीब चार पांच घंटे ले लेती थी ,अब एक दो शिप जाते है तेज रफ़्तार के कारण डेढ़ दो घंटे में पहुंचा देते हैं 

                                    यह देखिये बेबी महिका के द्वारा खींचा गया चित्र
शिप के अन्दर का द्रश्य 
अतः हमने मक्रुज्ज़ MAKRUZZ शिप के टिकट लिए जो एक आदमी का आने जाने का १४०० रूपये लेता है ,बहुत खूबसूरत वातानुकूलित अच्छी सुविधाओं से सुसज्जित शिप है बाहर का तापमान ३२ डिग्री था अतः शिप में बहुत आरामदायक यात्रा रही !   
अब हम हेवलोक आइलैंड पहुँच गए !वहां से हमे राधा नगर बीच कार से पहुँचने के लिए दस मिनट लगे 
बहुत सुन्दर बीच ,पारदर्शी पानी जिसमे विभिन्न रंग झलक रहे थे वहां खूब मस्ती की 
जो एक बात मुझे वहां बुरी लगी वो था वहां के बाथरूम एवं चेंजिंग रूम मेंटेन नहीं थे ,वहां की गवर्मेंट के अन्दर वहां की व्यवस्था आती है हैरानी इस बात की है की इतनी सुन्दर जगह कुदरत का खजाना कहेंगे तो बेहतर होगा उस जगह कोई व्यवस्था नहीं ......बस सरकार की लापरवाही कह सकते हैं !
देखिये कुछ चित्र बीच के ------

नीचे के चित्र में बीच पर सवारी कराता हाथी 


                                                   कुछ देर हमने यहाँ वक़्त बिताया 
समुद्र में जाने से पहले हमे ये निर्देश पढ़ लिए थे वहां हर बीच पर बोर्ड पर यह जरूर लिखा हुआ मिलता था की क्रोकोडाइल से सावधान !

 अब हमको ढाई तीन घंटे बाद वापस उसी शिप से जाना था अतः जल्दी जल्दी सामान पैक करके वापस चल दिए !जब शिप के लिय वेट कर रहे थे तो देखो बच्चे कैसे टाइम पास कर रहे थे 

शाम ढलने वाली थी शिप के अन्दर से ही सन सेट की पिक्चर ली !देखिये शाम का नजारा 

 शिप के बाहर से खींचती तो ये चित्र और भी खूबसूरत होते किन्तु शिप की कोई विंडो खुली हुई नहीं थी और सन सेट यात्रा के बीच में ही हुआ !
--  और सूरज ढल गया ---हमारी यात्रा का वह दिन भी ढल गया !
अगली पोस्ट में मैं आपको अद्दभुत अनोखा जोल्ली बॉय आई लेंड दिखाउंगी तब तक के लिए विदा ! 

23 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी ये यात्रा काफ़ी दिलचस्प रही है, आगे का भी इन्तजार है।

    जवाब देंहटाएं
  2. हेव लोक आई लेंड बहुत ख़ूबसूरत जगह है...सुंदर चित्र देख कर यादें ताजा हो गईं....

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर चित्रों के साथ आपने हेवलोक के बारे में जानकारी दी है और ऐसा लगा जैसे में वहाँ से घूमकर आ गई! बड़ा ही ख़ूबसूरत जगह है!
    मेरे नये पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
    http://seawave-babli.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ..चित्र देख कर बहुत आनन्द आगया...

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी की गई है! अधिक से अधिक पाठक आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो
    चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. आनंद आ गया ,हम भी आपके साथ हेव लोक घूम लिए !

    जवाब देंहटाएं
  7. चित्र देख कर बहुत आनन्द आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  8. मनमोहक सुंदर चित्र,...अगली पोस्ट के इंतजार में,....

    जवाब देंहटाएं
  9. हैवलोक बीच सचमुच बहुत खूबसूरत है ।
    हमने भी बहुत एन्जॉय किया था । सनसेट का नज़ारा बहुत सुन्दर है ।

    जवाब देंहटाएं
  10. मनमोहक चित्रों के द्वारा आपने जो सैर हैवलोक द्वीप की कराई, मज़ा आ गया. बहुत सुंदर जगह लग रही है. लगता है अंदमन की यात्रा करनी पड़ेगी.

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह! वाह! आनंद ही आनंद है सचमुच....
    बहुत खूबसूरत दृश्यावलियाँ....
    सादर आभार/बधाई और शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रकृति अनेक रंग समेटे है। उसका सान्निध्य जीवन में ताज़ी हवा के झोंके के समान।

    जवाब देंहटाएं
  13. मनमोहक चित्र,लाजबाब पोस्ट,...

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह ... आनंद आ गया ... क्या कमाल के सीन लिए हैं .. कैमरे का कमाल और समुन्द्र का किनारा ... मज़ा आ गया ...

    जवाब देंहटाएं
  15. namaskar rajeshkumari ji ........bahut hi aanand aa gaya . humne bhi aapke saath ghum liya . ek pal ko to kho hi gaye . aapki har post vibhidhata se bhari hoti hai ....bahut -bahut hardik badhai .

    जवाब देंहटाएं