यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 28 सितंबर 2011

भारतीय सेना और कश्मीरी बच्चों का सद्भावना टूर


इस पिक्चर में सब लड़कों के बीच में परमजीत सिंह 34 RR के कमांडिंग आफिसर 
यहाँ नारंगी ड्रेस वाले शख्स के बाद आर्मी ड्रेस में मेरा दामाद कर्नल परमजीत सिंह   
भारतीय सेना और कश्मीरी बच्चों का सद्भावना टूर 
क्या आपने कभी सोचा है की जहां दिन रात आतंक वाद पनपता है ,सक्रिय होता है और वारदातों को अंजाम दिया जाता है ,जहां हर दूसरे तीसरे दिन कर्फ्यू लगता रहता है वहां की जनता विशेषतया वहां के बच्चों की जिंदगी किस हाल में होगी कैसा होगा उनका भविष्य !
जी हाँ मैं कश्मीर के उन हिस्सों की बात कर रही हूँ जहां इंसान हर वक़्त डर और दहशत के साए में जीता है !कश्मीर के दूर दराज के गाँव के बच्चे या तो डर से स्कूल नहीं जाते जाते हैं तो हमेशा डर   से सहमे सहमे जो जरा सी आहट से सकुचा जाते हैं !
जिन्होनें कभी श्रीनगर तक नहीं देखा !जहां आतंक उनके जीवन में बहार आने ही नहीं देता !
इस और हमारी भारतीय सेना ,जो कश्मीर में तेनात है सराहनीये कार्य कर रही है !अपनी कुछ योजनाओं के तहत कश्मीरी लोगों को  सुरक्षा प्रदान करना ,उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार  करना ,उनकी जिंदगी से आतंक का साया ख़त्म करना आदि हैं !वहां के बच्चों को बाहर की दुनिया दिखाना ,हमारे देश में कैसे सब धर्म ,संस्कृति के लोग एक साथ स्नेह प्यार से मिलजुल कर रहते हैं इत्यादि दिखाना है!
इस योजना के तहत भारतीय सेना ने एक सद्भावना टूर का आयोजन किया है इसमें वहां के  लगभग २५ पच्चीस स्कूली लड़कों को शामिल किया गया है !उनको कुछ शहरों को दिखाया जा रहा है जैसे जम्मू ,चंडीगढ़ ,देहरादून आदि !इनके साथ उरी के विभिन्न स्कूलों के तीन अध्यापक और सेना के दो आफिसर हैं !
यह टूर कल्पहार ब्रिगेड जो डग्गर डिविसन के हैं के द्वारा आयोजित किया गया है !२५ सितम्बर से चार अक्टूबर तक का समय दिया गया है !उनके टूर का  शुभारम्भ २५ सितम्बर को ३४ R R    के कमांडिंग आफिसर कर्नल परम जीत सिंह (जो मेरे दामाद हैं )के द्वारा किया गया है !झंडी दिखाकर उनकी वोल्वो डीलक्स  बस को विदा किया गया उस समय श्रीनगर के स्थानीय जाने माने लोग भी शामिल थे दूरदर्शन और प्रेस रिपोर्टरों ने भी कवरेज किया था !वो बच्चे कल मेरे देहरादून पहुच रहे हैं !
देहरादून में उनका हार्दिक स्वागत है !
जय हिन्द!

19 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ा ही अच्छा प्रयास, सबको मुख्यधारा में जोड़ने का।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया लगा! सुन्दर प्रस्तुती!
    आपको एवं आपके परिवार को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. न सिर्फ़ चित्रों के द्वारा बल्कि इस संक्षिप्त आलेख के द्वारा बहुत सी बातें जानने को मिलीं।

    जवाब देंहटाएं
  4. इस सद्भावना टूर के लिए....
    शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर प्रस्तुती!
    आपको व आपके परिवार को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये , जय माता दी

    जवाब देंहटाएं
  6. सार्थक सुन्दर प्रस्तुति......नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये..

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छा लगा यह सब जानकर .....मैं भी पिछले साल कश्मीर घुमने गई थी और काफी कुछ महसूस किया था

    जवाब देंहटाएं
  8. अत्यंत सार्थक और सराहनीय प्रयास, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  9. सार्थक प्रयास ।
    जून में ऊटी में भी आए थे ।

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी पोस्ट और तस्वीरें हमेशा आकर्षित करती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  11. यह प्रयास हमेशा चले तो बहुत अच्छा रहेगा । पोस्ट अच्छा लगा । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है । आपके दामाद कर्नल परमजीत सिंह को मेरा नमस्कार । धन्यवाद .

    जवाब देंहटाएं
  12. नवरात्रि पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं