यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 सितंबर 2013

हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!


हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे 
नई डगर पे अपना जीवन मोड़ दे!!

राहों में जब 
तेरी कंटक आयेंगे
उलझेंगे फिर 
मन को बहुत डरायेंगे
आगे बढ़कर उस डाली को तोड़ दे 
जहरीली मूलों को तू झिंझोड़ दे 
नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!

घर के तेरे 
दरवाजे भी टोकेंगे 
मर्यादा की 
बैसाखी से रोकेंगे 
आगे बढ़कर उनके रुख को मोड़ दे 
घूंघट में छुप कर शर्माना छोड़ दे 
नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!

दुश्मन तेरे 
होंसलों को ढापेंगे 
अवसर पाकर 
तेरे कद को नापेंगे 
उठकर उनकी गर्दने तू मरोड़ दे 
अबला तू खुद को कहलाना छोड़ दे 
नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!

तेरे साथी 
घर से बाहर आयेंगे 
तेरे क़दमों 
से वो कदम मिलायेंगे 
एक हाथ से दूजा हाथ तू जोड़ दे 
दुराचारियों के मंसूबे तोड़ दे 
नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!

तुझ में दुर्गा
तुझी में शक्ति छुपी हुई 
समझा दे तू 
बैरी को अब अति हुई 
झूठे बंधन झूठी रस्में छोड़ दे 
राहों के पत्थर ठोकर से फोड़ दे 
हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!
नई डगर पे अपना जीवन मोड़ दे!! 
*******************************

16 टिप्‍पणियां:

  1. झूठे बंधन झूठी रस्में छोड़ दे
    राहों के पत्थर ठोकर से फोड़ दे
    हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!
    नई डगर पे अपना जीवन मोड़ दे!!

    सुंदर प्रेरक सृजन ! बेहतरीन रचना !!

    RECENT POST : बिखरे स्वर.

    जवाब देंहटाएं
  2. जोश और उमंग की एक नै ज़मीन तोडती रचना -

    दुश्मन तेरे
    होंसलों को ढापेंगे
    अवसर पाकर
    तेरे कद को नापेंगे
    उठकर उनकी गर्दने तू मरोड़ दे
    अबला तू खुद को कहलाना छोड़ दे
    नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!

    उठ चल उनकी गर्दन तू तोड़ दे।

    जवाब देंहटाएं
  3. शक्ति और आसक्ति, दोनों ही साधती है नारी

    जवाब देंहटाएं
  4. झूठे बंधन झूठी रस्में छोड़ दे
    राहों के पत्थर ठोकर से फोड़ दे
    हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!!
    नई डगर पे अपना जीवन मोड़ दे!!
    *!
    बहुत सुन्दर आहवान
    latest post: क्षमा प्रार्थना (रुबैयाँ छन्द )
    latest post कानून और दंड

    जवाब देंहटाएं
  5. अबला तू खुद को कहलाना छोड़ दे
    नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे ...

    नारी चाहे तो कुछ भी कर सकती है ... वो शक्ति है ... दुर्गा है ओर हर कार्य में अग्रणी है ... सुन्दर भावपूर्ण रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  6. जोश भरती हुई सुंदर पंक्तियाँ !

    जवाब देंहटाएं
  7. नारी चाहे तो कुछ भी कर सकती है, मन में दृढ संकल्प ले तो दुनियां नारी के कदमों में ,नारी में जोश भर्ती बहुत ही सुन्दर कविता,आपका आभार आदरेया .

    जवाब देंहटाएं
  8. अब मोड़ना ही होगा रास्‍ते को....बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  9. हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे
    नई डगर पे अपना जीवन मोड़ दे!!


    पथ परिवर्तन नारी ही नहीं नर भी करेगा और कर रहे हैं. पुरानी रस्में धीरे धीरे सब मिट रही हैं.
    शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  10. हे नारी तू ये पंथ पुराना छोड़ दे!
    नई डगर पे अपना जीवन मोड़ दे!!

    ...........बेहतरीन रचना !!

    जवाब देंहटाएं