यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 1 जून 2013

रीती है मन की गागर


साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी  रीती है  मन की गागर
नदिया  की तृष्णा  हरे कैसे लवणित  बूँद -बूँद सागर
अवगुंठित भाव होकर अधीर 
गीतों में नित भरते हैं  पीर
विरह कंटक चुभ हिय  घाव करें
अँखियाँ निज पीर करें उजागर
साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी  रीती है  मन की गागर
नदिया  की तृष्णा  हरे कैसे लवणित  बूँद -बूँद सागर
सिसकती गलियाँ पनघट  रोता
नीर जमुना  के  नयन भिगोता   ,
चित्त  मरीचिका में उलझाये
छल और बल से  नटवर नागर
साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी  रीती है  मन की गागर
नदिया  की तृष्णा  हरे कैसे लवणित  बूँद -बूँद सागर
संत्रस्त  विमूढ़  कुंदन किसलय
तज  कदम्ब डार धूलि  में विलय
कर  कुंठित कर्ण भरमाय रहा
मुरलिया राग  तिलस्मी आगर
साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर
नदिया  की तृष्णा  हरे कैसे लवणित  बूँद -बूँद सागर

15 टिप्‍पणियां:

  1. साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर
    नदिया की तृष्णा हरे कैसे लवणित बूँद -बूँद सागर
    ..बहुत सुन्दर सुगढ़ गीत ..

    जवाब देंहटाएं
  2. सिसकती गलियाँ पनघट रोता
    नीर जमुना के नयन भिगोता ,
    हिय मरीचिका में उलझाये
    छल बल से ऐ नटवर नागर
    साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर

    bahut sundar !

    जवाब देंहटाएं
  3. छल बल से ऐ नटवर नागर
    साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर,,,

    बहुत उम्दा,लाजबाब पंक्तियाँ,

    Recent post: ओ प्यारी लली,

    जवाब देंहटाएं
  4. मन घट भरता प्रेम का पानी,
    शेष रही है रिक्त कहानी।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (02-06-2013) के चर्चा मंच 1263 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  6. bahut hi sundar rachna साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर
    नदिया की तृष्णा हरे कैसे लवणित बूँद -बूँद सागर
    सिसकती गलियाँ पनघट रोता
    नीर जमुना के नयन भिगोता ,
    हिय मरीचिका में उलझाये
    छल बल से ऐ नटवर नागर

    जवाब देंहटाएं


  7. साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर
    नदिया की तृष्णा हरे कैसे लवणित बूँद -बूँद सागर-----
    बहुत सुंदर रचना
    सादर


    आग्रह है पढें
    तपती गरमी जेठ मास में---
    http://jyoti-khare.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  8. साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती है मन की गागर
    नदिया की तृष्णा हरे कैसे लवणित बूँद -बूँद सागर..ati sundar ...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुदर रचना,
    क्या कहने

    नोट : आमतौर पर मैं अपने लेख पढ़ने के लिए आग्रह नहीं करता हूं, लेकिन आज इसलिए कर रहा हूं, ये बात आपको जाननी चाहिए। मेरे दूसरे ब्लाग TV स्टेशन पर देखिए । धोनी पर क्यों खामोश है मीडिया !
    लिंक: http://tvstationlive.blogspot.in/2013/06/blog-post.html?showComment=1370150129478#c4868065043474768765

    जवाब देंहटाएं
  10. मन की गागर की सुन्दर अभिव्यक्ति राजेश जी .... बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  11. सिसकती गलियाँ पनघट रोता
    नीर जमुना के नयन भिगोता ,
    चित्त मरीचिका में उलझाये
    छल और बल से नटवर नागर ..

    विरह के रंग में रची बसी ... लाजवाब पंक्तियाँ हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  12. नदिया की तृष्णा हरे कैसे लवणित बूँद -बूँद सागर
    वाह बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति, शब्द संयोजन और उनका सौन्दर्य पूर्ण प्रयोग कविता की सुन्दरता को चार चाँद लगा देता है. बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  13. "साथी रे बिन प्रीत तुम्हारी रीती मन की गागर" . वाह! अति सुन्दर और मन को छू जानेवाली रचना के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं