यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

एक ग़ज़ल

तोड़ कर फेंक ना मुझे राहों में इस तरह ,
तेरे ही दामन में उलझ जाउंगी कभी !
छू ले अपने अधरों से मेरी ग़ज़ल का प्याला 
वरना टूट के बिखर जाउंगी तेरे क़दमों में कभी !
अपने दिल से मुझे इस तरह तू दूर ना कर 
छुप कर बैठ जाउंगी तेरे  हाथों की लकीरों में कभी !
खुदा के वास्ते यूँ  गुरूर  करना ठीक नहीं 
तेरी रुसवाई की आंधी ना बन जाऊं कभी !
तेरे हाथो में लिए अखबार की कसम 
इसी की सुर्खियाँ ना बन जाऊं कभी !

26 टिप्‍पणियां:

  1. अपने दिल से मुझे इस तरह तू दूर ना कर
    छुप कर बैठ जाउंगी तेरे हाथों की लकीरों में कभी !waah, bahut hi sundar

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ... बहुत गहरी बात कह दी है आपने इस गज़ल में ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन गजल है।
    -----
    कल 22/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. तेरे हाथो में लिए अखबार की कसम
    इसी की सुर्खियाँ ना बन जाऊं कभी !

    इस तरह किसी को डराना ठीक नही……………सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  5. har sher bahut sundar...

    तेरे हाथो में लिए अखबार की कसम
    इसी की सुर्खियाँ ना बन जाऊं कभी !

    daad sweekaaren.

    जवाब देंहटाएं
  6. शानदार उम्दा लफ्जो से लिखी 'एक गजल,रचना मुझे बेहद पसंद आयी,
    पहली बार आपके ब्लॉग आना मेरा सार्थक रहा....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. गजल की तासीर उसकी गहराईयों का पता देती है ,महफूज कर देती है ,उसकी स्वीकार्यता को , शुक्रिया ,शिल्प का ..../

    जवाब देंहटाएं
  8. उम्दा लेखन....
    आद वंदना जी सहमत...
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब!
    बहुत हि दिल से दिल के करीब महसूस होती मालुम पड़ी!
    शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही खुबसूरत प्रस्तुति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  11. हरेक शेर अच्छा लगा ...बढ़िया प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  12. अपने दिल से मुझे इस तरह तू दूर ना कर
    छुप कर बैठ जाउंगी तेरे हाथों की लकीरों में कभी !

    ...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  13. सुन्दर सृजन के लिए बधाई स्वीकारें.

    समय- समय पर मिले आपके स्नेह, शुभकामनाओं तथा समर्थन का आभारी हूँ.

    प्रकाश पर्व( दीपावली ) की आप तथा आप के परिजनों को मंगल कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  14. सुंदर भावों की प्रस्तुति ग़ज़ल के रूप में !
    बहुत बढि़या।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बढ़िया लिखा है...सुर्खियाँ बहुत अच्छी लगी..वाह.

    जवाब देंहटाएं
  16. सराहनीय रचना.
    दीपोत्सव की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  17. दीये की लौ की भाँति
    करें हर मुसीबत का सामना
    खुश रहकर खुशी बिखेरें
    यही है मेरी शुभकामना।

    जवाब देंहटाएं
  18. आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं