यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 23 अक्टूबर 2011

आओ मिलकर दीप जलाएं



आओ  मिलकर  दीप  जलाएं  

ऐसा दीप . .....
जो  भाई  चारे  की  मिटटी  से  बना  हो
निश्छलता     का  तेल  डला  हो
सच्चाई  की  बत्ती  डलती हो
शुभकामनाओं  की  लौ  जलती    हो II
...........आओ  मिलकर  दीप  जलाएं  दिवाली दीपों का त्यौहार है ,दीपक का अपना ही एक महत्व है, अलग अलग अवसर पर अपना योगदान है मेरे नजरिये से दीपक के कितने रूप हैं ......


मैं एक सदय नन्हा सा दीपक हूँ 


मेरी व्यथा मेरे मोद-प्रमोद की कहानी 


तुमको सुनाता हूँ आज अपनी जुबानी 


मैं एक नन्हा सा दीपक हूँ !


मैं निर्धन की कुटिया का दिया 


,चाहत ममता के साए में पला 


माँ की अंजलि और आँचल की छाँव में जला 


मैं जरूरतों का दिया ,मैं निर्धनता का दिया !




मैं महलों व् ऊँची अट्टालिकाओं का दिया


इसके तिमिर को मैंने जो दिया है उजाला 


उन्ही उजालो ने मेरी हस्ती को मिटा डाला 


मैं उपेक्षित सा दिया ,मैं जर्जर सा दिया !




मैं आरती का दिया 


चन्दन ,कर्पुर ,धूप से उज्जवल भाल 


मन्त्र स्त्रोतों में ढला चहुँ ओर पुष्पमाल


मैं अर्चना का दिया ,मैं पुष्पांजलि का दिया !




मैं शमशान का दिया 


मैं जिनके करकमलों में ढला.जिनके लिए हर पल जला


उनकी शव यात्रा में आया हूँ 


इहि लोक तज उह लोक की राह दिखाने आया हूँ 


मैं सिसकता दिया ,मैं श्रधांजलि का दिया !


मैं एक नन्हा सा दीपक हूँ !!


मैं नन्हा दीपक बन गया शहीदों की अमर ज्योति
या समझो ख़ाक का या समझ लो लाख का मोती !!
You mig

23 टिप्‍पणियां:

  1. नन्हे दीपक की महिमा ...एक सच्चाई !
    शुभ दिवाली !

    जवाब देंहटाएं
  2. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही अच्छा लिखा आपने।

    आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवन के कितने रंगों को देख रहा है नित्य दिया।

    जवाब देंहटाएं
  5. दिए के जीवन की बहुत सटीक और भावपूर्ण अभिव्यक्ति..दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर सार्थक सन्देश देती रचना ।
    दिवाली की शुभकामनायें स्वीकारें ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. दीपावली पर आपको और परिवार को हार्दिक मंगल कामनाएं !
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर एवं सटीक रचना !
    आपको दीप पर्व दीपावली की शुभ कामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रकाश का अपना महत्त्व है...जीवन के हर क्षेत्र में...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण प्रस्तुती!
    आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  12. आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  13. बढ़िया प्रस्तुति शुभकामनायें आपको !
    आप मेरे ब्लॉग पे आये आपका में अभिनानद करता हु

    दीप उत्‍सव स्‍नेह से भर दीजिये
    रौशनी सब के लिये कर दीजिये।
    भाव बाकी रह न पाये बैर का
    भेंट में वो प्रेम आखर दीजिये।
    दीपोत्‍सव की हार्दिक शुभकामनाओं सहित
    दिनेश पारीक

    जवाब देंहटाएं
  14. माँ की अंजलि और आँचल की छाँव में जला.
    बढ़िया प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  15. महोदया जैसा कि आपको पहले ही माननीय श्री चन्द्र भूषण मिश्र 'ग़ाफ़िल' द्वारा सूचित किया जा चुका कि आपके यात्रा-वृत्त एक शोध के लिए सन्दर्भित किए गये हैं उसको जिस रूप में प्रस्तुत किया गया है वह ब्लॉग ‘हिन्दी भाषा और साहित्य’ http://shalinikikalamse.blogspot.com/2011/10/blog-post.html पर प्रकाशित किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि आप इस ब्लॉग पर तशरीफ़ लाएं और अपनी महत्तवपूर्ण टिप्पणी दें। हाँ टिप्पणी में आभार मत जताइएगा वरन् यात्रा-साहित्य और ब्लॉगों पर प्रकाशित यात्रा-वृत्तों के बारे में अपनी अमूल्य राय दीजिएगा क्योंकि यहीं से प्रिंट निकालकर उसे शोध प्रबन्ध में आपकी टिप्पणी के साथ शामिल करना है। सादर-
    -शालिनी पाण्डेय

    जवाब देंहटाएं
  16. बढ़िया प्रस्तुति शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  17. मैं नन्हा दीपक बन गया शहीदों की अमर ज्योति..

    बड़े सुन्दर भाव है.. सुन्दर रचना.

    मेरे नये पोस्ट पर आपका स्वागत है.
    www.belovedlife.santosh.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं