यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 20 जून 2012

भारत का सिरमौर कश्मीर (भाग2 )

८जुन १२ को हम नई दिल्ली पंहुचे ,वहां से हम मेट्रो से जो इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे से सीधे कनेक्ट है   हवाई अड्डे पर  पहुंचे ,यहाँ मैं यह कहना चाहूंगी  की  मेट्रो  की सुविधा बहुत अच्छी लगी,न्यू  दिल्ली  रेलवे स्टेशन  से  सीधे  कनेक्ट है मेट्रो, फुल  एयर कंडीशंड कोई अधिक भीड़ नहीं  समय की बचत आप भी फायदा उठायें |

   हमारी फ्लाईट जम्मू होती हुई लगभग २ घंटे में श्रीनगर पहुच गई |बच्चे वहीँ रिसीव करने आये थे उनके चेहरे हमे देखते ही खिल उठे दोनों नातिन घर पंहुचने तक चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी बहुत सुखद होता है बच्चों की प्यारी प्यारी बातें सुनना | अतः पहले दो दिन हम श्री नगर में ही घूमे देखिये वहां के कुछ चित्र ---
देखिये मेट्रो का सफ़र कितना सुविधा जनक है सुबह सुबह भीड़ बिलकुल नहीं 
                             देखिये हवाई अड्डे की सुविधा उठाते हुए  फ्लाईट की इन्तजार में। उस दिन दो घंटे लेट हो गई थी फ्लाईट कोई टेक्नीकल फाल्ट आ गया था उड़ान भरने से पहले भी एक घंटा प्लेन में ही बंद रहना पड़ा किन्तु हम अपनी फ्लाईट से पहली फ्लाईट वालों से थोड़े लकी थे क्यूंकि वो फ्लाईट श्रीनगर में मौसम ख़राब होने की वजह से लेंड नहीं  कर पाई और लौट कर फिर दिल्ली आ गई और दो घंटे बाद फिर से गई ।
पहला दिन था बच्चों की डिमांड पर पहले उनकी एक्टिविटी देखने गए देखिये चित्र जहां महिका बेबी होर्स राइडिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं यहबी बी केंट का  चिनार होर्स राइडिंग क्लब है |
फिर हमने वहीँ पास में एक बहुत पुराना खूबसूरत शिव मंदिर(पंडर थान ) देखा जो पानी के बीच में बना हुआ है और पास में ही बहुत पुराने चिनार के कई वृक्ष खड़े हैं |
ये देखिये कितना विशाल चिनार का दरख़्त है जिसके तने में छोटा सा मंदिर बन गया है |
इस मंदिर से ही लगा हुआ शहीद स्मारक है जहां हम फूल अर्पित कर रहे हैं |और नन्ही इनिका शहीदों को सेल्यूट कर रही है |
बहुत ही सुन्दर सुन्दर फूलों से भरी जगह है 
उसके बाद बच्चों को घर के बगल वाले पार्क में थोड़ी मस्ती कराई ।अगले दिन श्री नगर घूमने जाना था अतः बच्चों को समझा कर घर आकर आराम किया ।आज  इतना ही अगली पोस्ट में मैं आपको बहुत ही ख़ास एतिहासिक  जगह जैसे परी  महल ,हजरत बल ,चश्मे शाही ,डल लेक ,शालीमार गार्डन इत्यादि दिखाउंगी । 
                         ****************************************************************** 

 

11 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर चित्रों से सुसज्जित आपका यात्रा संस्मरण बहुत बढ़िया रहा!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर ......
    खुशियों के पल एन्जॉय कीजिये....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे वाह! घर बैठे ही कश्मीर की सैर करा रहीं हैं आप.
    सुन्दर चित्रों ने मन मोह लिया है.
    बहुत बहुत शुक्रिया राजेश जी.

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर यात्रा संस्मरण खुबसूरत चित्रों के साथ..हमने भी आप के साथ कश्मीर की सैर कर ली ..आभार.

    जवाब देंहटाएं
  5. कश्मीर की सैर का मनोहारी चित्रों सहित सुंदर यात्रा वर्णन,,,,,

    MY RECENT POST:...काव्यान्जलि ...: यह स्वर्ण पंछी था कभी...

    जवाब देंहटाएं
  6. कश्मीर की सैर का इंतजार रहेगा .

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया यात्रा वृतांत
    सुन्दर चित्र .बहुत सुन्दर....
    :-)

    जवाब देंहटाएं