यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 29 अगस्त 2011

कश्मीर से लेह लद्दाख तक

    १४ अगस्त  तारीख सुबह १०४५ बजे देल्ही एयर पोर्ट से हमने श्री नगर के लिए उड़ान भरी !हम चार  लोग थे मैं मेरी बेटी उसकी दो छोटी छोटी बेटियां !मन में उत्साह की उमंग थी पहली बार कश्मीर जा रही थी!बच्चों को पापा से मिलने उत्सुकता थी!लगभग पोने दो घंटे में हम श्री नगर एयर पोर्ट पहुच गए ! वहां से हम सिक्युरिटी के साथ बारामुला होते हुए  सीधे उरी पहुंचे! शाम हो चली थी वंहा पहुच कर पहला दिन बिताया !  बच्चे पापा से मिलकर सारी थकान भूल चुके थे!देखिये कितने खुश हैं !

अगला दिन पंद्रह अगस्त था स्वतंत्रता दिवस श्री नगर बंद था अतः वंही एक दिन गुजरना था!अगले दिन हमने पंद्रह अगस्त नदी के किनारे मनाया !झेलम नदी के किनारे हम सब बैठे गाने गाये खाया पिया और मस्ती की !!
रात को हम जल्दी ही सो गए अगले दिन हमारा लम्बा सफ़र शुरू होने वाला था !हमने श्रीनगर से पहले लद्दाख में चुमाथांग हॉट स्प्रिंग देखने का प्लान किया !
सुबह हम सब एकत्र हुए ! गाड़ी से ही हमने लेह जाने का प्लान किया पहाड़ियों को नजदीक से देखना था कुदरत के खजाने का आनंद लेना था!हमारे साथ एक कुशल ड्राइवर वसीम खान और एक साथी   इजाज  खान भेजा गया !दोनों लड़के बहुत नेक और मददगार थे !हमारा पहला पड़ाव द्रास था!सुबह जल्दी ही निकल गए २५० किलो मीटर का सफ़र करना था!श्री नगर से होते हुए सबसे पहले सोना मर्ग में कुछ पल रुके अद्दभुत अनोखे नज़ारे आप भी देखिये >>> 
सोना मर्ग से ही खूबसूरत पहाड़ियां शुरू हो गई !जो नज़ारे बचपन से देखने की चाहत थी आँखों के सामने आने लगे !
शाम तक हम द्रास पहुच गए!आर्मी बेस में रहने का प्रबंध था!देखिये एक तस्वीर वन्हाँ से.....
सुबह जल्दी चलकर हमे लेह पहुचना था अतः जल्दी निकल पड़े लेह के लिए देखिये रास्ते के कुछ द्रश्य ...
बस आज के लिए इतना ही !क्या हम प्लान के अनुसार लेह में पहुचे ???कल बताउंगी !

19 टिप्‍पणियां:

  1. हमारे सफ़र से थोडा सा अलग है, हम आये थे इस मार्ग से, आप गये इस मार्ग से।

    जवाब देंहटाएं
  2. जोजिला की उतराई तो शायद अब पहले वाली नहीं रही होगी, नया मार्ग अब शुरु हो गया होगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत मनोहारी दृश्य थे, मैं भी पिछले साल ही जा के आई हूँ ....सुखद और रोमांचक यात्रा -वृतांत

    जवाब देंहटाएं
  4. लेह के लिए कश्मीर होकर जाना ही सही है ।
    बहुत सुन्दर चित्र हैं रास्ते के ।
    आगे का इंतजार है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर चित्र लिए हैं ... अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय राजेश कुमारी जी मेरा सादर नमस्ते स्वीकार कीजिये! मैं समय न मिलने और कुछ व्यक्तिगत कारणों से बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ.
    बहुत सुन्दर चित्र हैं रास्ते के । बहुत सुन्दर चित्र मय प्रस्तुति !!!!
    हमारी शुभकामनाये आपके साथ है,

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया जानकारी और सुंदर चित्र ...अब आपकी पोस्ट का इंतज़ार रहा करेगा...

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर वादियाँ और मेरा भारत, सुन्दर चित्र।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया जानकारी और सुंदर चित्र

    जवाब देंहटाएं
  10. 1984 में कश्मीर गया था। आपके चित्रों ने फिर से जाने की लालसा उत्पन्न कर दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद सुन्दर छायानाकन और व्यक्तिक अनुभूतियों का दस्तावेज़ .बधाई ,आभार इस नयनाभिराम परोसे के लिए .
    सोमवार, २९ अगस्त २०११
    क्या यही है संसद की सर्वोच्चता ?
    http://veerubhai1947.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  12. श्रीनगर और लेह कई बार जाना हुआ। लेकिन काम की व्यस्तता में ही पूरा समय बीत जाता करता था।
    आपके ब्लाग पर आकर लगा कि हमने आज श्रीनगर और लेह लद्दाख को देखा है।

    जवाब देंहटाएं
  13. प्राकृतिक सौन्दर्य के सुन्दर एवं जीवंत चित्र।

    जवाब देंहटाएं
  14. आपके साथ कश्मीर की यात्रा हमने भी कर ली ..दिल में एक जूनून हैं वह जाने का ..देखते हैं कब होती हें यह मुराद पूरी ..आगे की कड़ीयो का इनतजर रहेगा ..

    जवाब देंहटाएं
  15. Looks like u had a great time.
    Kashmir is haven on the earth... lovely snaps :)

    जवाब देंहटाएं
  16. आपने लेह लद्दाख की खूबसूरती को इन तस्वीर के माध्यम से बखूबी वास्तविक दर्शन कराये | धन्यवाद | आपसे एक बिनती है आपने तस्वीरों का ज्यादा इस्तेमाल करने से पेज लोड होने में काफी वक्त लगता है | यदि आपको सही लगे तो आप इस लिंक पर जा कर इस पेज पर दिखाई गई स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करें | इससे आपके पेज की लेंथ भी कम होगी व आप कम स्पेस में ज्यादा तस्वीरों को इस्तेमाल कर पायेंगी | इसी पेज पर हसी तस्वीर ज़ूम हो कर दिखाई देगी | द्फिर से धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं