यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 22 मई 2010

मुझको दुनिया में आने दो

मैं  तेरी  धरा का बीज हूँ माँ
मुझको पौधा बन जाने दो
नहीं खोट कोई मुझमे ऐसा 
मुझको दुनिया में आने दो
.        
      मैं तेरे मातृत्व का सन्मान    
      नहीं कोई शगल का परिणाम
      मेरा अस्तित्व तेरा दर्प है
      मुझमे निहित सारा संसार .


गहन तरु की छाया में 
लघु अंकुर को पनपने दो  
      नहीं खोट कोई मुझमे ऐसा 
      मुझको दुनिया में आने दो .


जंगल उपवन खलियानों में
हर नस्ल के पुहुप महकते हैं
स्वछंद परिंदों के नीड़ो में
दोनों ही लिंग चहकते हैं .
      प्रकर्ति के इस समन्वय का
      उच्छेदन मत हो जाने दो
नहीं खोट कोई मुझमे एसा
मुझको दुनिया में आने दो .      


                     समाज की घ्रणित चालों से माँ
                     तुझको ही लड़ना होगा
                      नारी अस्तित्व के कंटक का
                     मूलोच्छेदन करना होगा .
 तेरे ढूध पर  मेरा भी हक है
दुनिया को ये समझाने दो
नहीं खोट कोई मुझमे ऐसा 
मुझको दुनिया में आने दो ..    




मुझको दुनिया में आने दो

5 टिप्‍पणियां:

  1. समाज की घ्रणित चालों से माँ
    तुझको ही लड़ना होगा
    नारी अस्तित्व के कंटक का
    मूलोच्छेदन करना होगा .
    तेरे ढूध पर मेरा भी हक है
    दुनिया को ये समझाने दो
    नहीं खोट कोई मुझमे ऐसा
    मुझको दुनिया में आने दो ..

    जवाब देंहटाएं
  2. khot to khote maa-baap mein hota hai..jo is dard ko nahi samjh paate..
    bahut badiya marmsparshi..
    aabhar!

    जवाब देंहटाएं
  3. सामाजिक समस्या पर अच्छी प्रस्तुति
    सराहनीय प्रयास

    जवाब देंहटाएं
  4. कल 04/07/2012 को आपके ब्‍लॉग की प्रथम पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    '' जुलाई का महीना ''

    जवाब देंहटाएं