यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

जय गणतंत्र




बीत गए बरस तिरसठ 
 हुआ  देश स्वतंत्र 
तन से नंगा हाथ में तिरंगा 
कैसा ये गणतंत्र  
अब तो राम बचावे !!
सुन्न हो गई ठण्ड  से काया 
थर थर काँपे रंक की छाती 
शाल ओढ़ कर शान से बैठे
देखो पत्थर के हाथी 
अब तो राम बचावे !! 
न मांझी न पतवार 
नौका बीच मजधार 
सीमा पे छिड़ गई जंग 
राजा ने पी ली भंग 
अब तो राम बचावे !!
सिंघों में मच गई होड़ 
रहे मेमने दौड़ 
सर पे टोपी तन पे खादी
देश की करें निशदिन बर्बादी
अब तो राम बचावे !!
 ना अंगुली ना लाठी 
बूढ़े की गिर गई काठी 
सियासत में हडकंप 
नाच रहे दल दबंग 
अब तो राम बचावे !!
जय गणतंत्र !!
( हास्य व्यंग्य )

22 टिप्‍पणियां:

  1. शायद ही राम जी बचा पायें गणतंत्र को,.. बहुत बढ़िया सटीक व्यंग अच्छी प्रस्तुति,.....

    MY NEW POST...आज के नेता...

    जवाब देंहटाएं
  2. सम सामायिक हालात पर लिखा कटु सत्य !

    जवाब देंहटाएं
  3. एक कटु सत्य..बहुत सटीक व्यंग...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर गीत लखा है .
    मज़ा आ गया .
    लेकिन ये कार्टून रंग में भंग कर रहा है .

    जवाब देंहटाएं
  5. कल शनिवार , 25/02/2012 को आपकी पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .

    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. रोचक, अनुपम भाव प्रभावशाली बधाईयाँ जी

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्न हो गई ठण्ड से काया
    थर थर काँपे रंक की छाती
    शाल ओढ़ कर शान से बैठे
    देखो पत्थर के हाथी
    चुभता हुआ सालता हुआ व्यंग्य .

    जवाब देंहटाएं
  8. ना अंगुली ना लाठी
    बूढ़े की गिर गई काठी
    सियासत में हडकंप
    नाच रहे दल दबंग

    अच्छा व्यंग्य है।

    जवाब देंहटाएं
  9. CHUNAV KE SAMAY SAHI AUR SATEEK RACHANA DENE KE LIYE ABHAR RAJESH JI ....BAHUT ACHHA CHIRAN KIYA HAI APNE .

    जवाब देंहटाएं
  10. yatharth batata hua satic byang.bahut saarthak rachanaa.badhaai aapko.

    आपकी पोस्ट आज की ब्लोगर्स मीट वीकली (३२) में शामिल किया गया है /आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए /आप सबका आशीर्वाद और स्नेह इस मंच को हमेशा मिलता रहे यही कामना है /आभार /इस मीट का लिंक है
    http://hbfint.blogspot.in/2012/02/32-gayatri-mantra.html

    जवाब देंहटाएं
  11. आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब मेरे ब्लॉग पर पधारे और इतने अच्छे सन्देश दिए /आप सबका आशीर्वाद मेरी रचनाओं को हमेशा इसी तरह मिलता रहे यही कामना है /मेरी नई पोस्ट आप सबकी टिप्पड़ी के इन्तजार में हैं/ जरुर पधारिये /लिंक है /
    http://prernaargal.blogspot.in/2012/02/happy-holi.html
    मैंने एक और कोशिश की है /अगर आप सबको पसंद आये तो उत्साह के लिए अपने सन्देश जरुर दीजिये /लिंक है
    http://www.prernaargal.blogspot.in/2012/02/aaj-jaane-ki-zid-na-karo-sung-by-prerna.html

    जवाब देंहटाएं